Hindi

“मैं सनातनी हूं और हमेशा रहूंगी” – मुस्कान मिश्रा का बड़ा बयान

Hindi

क्या कहा मुस्कान मिश्रा ने? वायरल हुआ बयान

मुस्कान मिश्रा ने कहा कि वे हिंदू-सनातनी हैं और यह कभी नहीं छोड़ सकतीं। उनका धर्म उनके लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा।

Image credits: Instagram@muskan_.mishra_
Hindi

सपा ने लिया था एक्शन, किया था पदमुक्त

हाल ही में समाजवादी पार्टी ने मुस्कान मिश्रा को राष्ट्रीय महासचिव के पद से पदमुक्त कर दिया। इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

Image credits: Instagram@muskan_.mishra_
Hindi

मुस्कान मिश्रा का राम मंदिर दर्शन और विवाद

मुस्कान मिश्रा अयोध्या राम मंदिर दर्शन गई थीं और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मिली थीं। इसे लेकर सोशल मीडिया में कई दावे उठाए गए।

Image credits: Instagram@muskan_.mishra_
Hindi

राजू दास के बारे में दी मुस्कान मिश्रा ने सफाई

मुस्कान ने कहा कि उन्हें राजू दास के विवादित बयान की कोई जानकारी नहीं थी। वे सिर्फ एक संत के तौर पर उनसे मिली थीं।

Image credits: Instagram@muskan_.mishra_
Hindi

महिला सभा अध्यक्ष से संपर्क की कोशिश

मुस्कान ने बताया कि महिला सभा अध्यक्ष जूही सिंह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वे लगातार कॉल और मैसेज कर रही हैं।

Image credits: Instagram@muskan_.mishra_
Hindi

सोशल मीडिया पर बहुत फेमस है मुस्कान मिश्रा

स्कान मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं और वे समाजवादी पार्टी का प्रचार-प्रसार करती रहती हैं।

Image credits: Instagram@muskan_.mishra_
Hindi

बयान और चर्चाओं का असर

मुस्कान मिश्रा का धर्म और बयान अब भी सोशल मीडिया और राजनीतिक चर्चा में बना हुआ है। सपा के इस कदम पर लोगों की प्रतिक्रियाएं जारी हैं।

Image credits: Instagram@muskan_.mishra_

लखनऊ में बिना लाइसेंस बिल्ली पालने पर लगेगा 1000 रुपये जुर्माना, जानिए नया नियम

प्रेमानंद महाराज के गुरु कौन हैं? जानिए पूरी कहानी

लखनऊ का गोमतीनगर स्टेशन बना एयरपोर्ट से भी शानदार, जानिए खासियतें

दिल्ली-NCR में बसने जा रहा है नया शहर, नाम होगा ग्रेटर गाजियाबाद