390 करोड़ की लागत से बना गोमतीनगर स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होकर उत्तर भारत का पहला आधुनिक रेलवे हब बन गया है।
RLDA द्वारा संचालित प्रोजेक्ट का 96% काम पूरा हो चुका है और अगस्त 2025 के अंत तक स्टेशन पूरी तरह चालू करने की तैयारी है।
यह देश का पहला रेलवे स्टेशन है जहां एयरपोर्ट जैसी Arrival और Departure Segregation सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
स्टेशन परिसर में दो कॉमर्शियल टावर और 77 ब्रांडेड शॉप्स होंगी। यहां कपड़े, जूते और फूड आउटलेट यात्रियों का अनुभव बदल देंगे।
VIP लाउंज, फूड कोर्ट, कैफे, टिकट काउंटर और 775 गाड़ियों की बेसमेंट पार्किंग, सबकुछ एक छत के नीचे मिलेगा।
स्टेशन पर 6 आधुनिक प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जिन्हें 28 मीटर चौड़े पूरी तरह कवर कॉनकोर्स से जोड़ा गया है।
स्टेशन पर 50 से ज्यादा CCTV, बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर और महिलाओं-बच्चों के लिए विशेष हेल्प डेस्क उपलब्ध है।
स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग मॉडल पर विकसित किया गया है। छत पर लगे सोलर पैनल बिजली बचाने और पर्यावरण संरक्षण में मदद करेंगे।
फ्लाईओवर से सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने की सुविधा, नई ट्रेनें और बेहतर कनेक्टिविटी, यात्रा होगी और भी आरामदायक।
दिल्ली-NCR में बसने जा रहा है नया शहर, नाम होगा ग्रेटर गाजियाबाद
गांव-गांव में दिखेगा विकास! जेवर लिंक एक्सप्रेसवे से बदलेगा नज़ारा
6 लेन का सुपरहाईवे जल्द होगा तैयार, जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगेगा आधा समय
नोएडा और NCR में दो दिन तक बारिश का कहर!