अब जेवर एयरपोर्ट जाने के लिए जाम में नहीं फंसना पड़ेगा, यमुना किनारे नया 6 लेन एक्सप्रेसवे बनेगा।
DND, कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर से सीधा जेवर एयरपोर्ट कनेक्शन मिलेगा, एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिल चुकी है।
पुराने यमुना पुश्ता रोड को हाईटेक 6-लेन एक्सप्रेसवे में बदला जाएगा, जो ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
यह नया मार्ग दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगा, जिससे पहुंच और तेज होगी।
गांव, कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल इलाकों के लिए एंट्री-एग्जिट प्वाइंट होंगे, हर सेक्टर को मिलेगा फायदा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोज 25 लाख वाहन चलते हैं, नया रास्ता ट्रैफिक दबाव को कम करेगा।
MP महेश शर्मा के प्रस्ताव पर नितिन गडकरी ने पॉजिटिव जवाब दिया, केंद्र 40-50 हजार करोड़ खर्च कर सकता है।
यूपी सरकार ने जिम्मेदारी एक्सप्रेसवे अथॉरिटी को दी है, लेकिन नोएडा अथॉरिटी चाहती है कि NHAI इसे बनाए।
मंत्री नंदी के अनुसार सितंबर 2025 से घरेलू और नवंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जेवर एयरपोर्ट से शुरू हो जाएंगी।
नोएडा और NCR में दो दिन तक बारिश का कहर!
अब लखनऊ से वाराणसी बिना रुके, सीधे रफ्तार!
डॉक्टर डे पर अखिलेश यादव का बर्थडे: 52 साल में भी कैसे फिट हैं 'टीपू'
पापा को नहीं था मंजूर, फिर दादी ने पलटी बाजी...अखिलेश-डिंपल लव स्टोरी