नोएडा में दिन की तेज धूप के बाद भारी उमस का असर, लोगों को मिल रही राहत अधूरी सी लग रही है।
पिछले 48 घंटों में रुक-रुक कर बारिश हुई, पर झमाझम बरसात का अब भी इंतजार बना हुआ है।
IMD ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।
बीते दो दिनों में कुछ इलाकों में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा, पर उमस ने लोगों को राहत से दूर रखा।
मंगलवार रात से NCR के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना, मौसम पूरी तरह बदल सकता है।
लखीमपुर, आगरा, शाहजहांपुर, झांसी, बहराइच समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई के बाद बारिश में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन उमस बनी रह सकती है।
IMD ने बताया कि 11 जुलाई से बारिश फिर थम सकती है, जिससे गर्मी और पसीने की वापसी तय मानी जा रही है।
अब तक तेज बारिश का इंतजार बाकी है, रुक-रुक कर हुई फुहारों से गर्मी का प्रहार थमा नहीं है।
अब लखनऊ से वाराणसी बिना रुके, सीधे रफ्तार!
डॉक्टर डे पर अखिलेश यादव का बर्थडे: 52 साल में भी कैसे फिट हैं 'टीपू'
पापा को नहीं था मंजूर, फिर दादी ने पलटी बाजी...अखिलेश-डिंपल लव स्टोरी
Lucknow-Kanpur Expressway पर टोल 25% महंगा, सफर से पहले जान लें नया रेट कार्ड