74 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा, जिससे वेस्ट यूपी से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
यह एक्सप्रेसवे बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर जिलों के 56 गांवों से होकर गुजरेगा, जिससे कई क्षेत्रों को फायदा होगा।
लिंक रोड गंगा एक्सप्रेसवे के 44वें किमी (लाडपुर) से यमुना एक्सप्रेसवे के 30वें किमी तक बनेगा।
सिकंदराबाद और खुर्जा तहसीलों में YEDA द्वारा पिलर लगाने का काम शुरू हो चुका है।
830 पिलर लगने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी, जो गांवों के बीच की दूरी तय करेगा।
शुरुआत में एक्सप्रेसवे की लंबाई 83 किमी थी, लेकिन इसे घटाकर अब 74.3 किमी कर दिया गया है।
करीब 4,000 करोड़ की लागत से बनेगा यह एक्सप्रेसवे, जिसमें बुलंदशहर के 48 और नोएडा के 8 गांव शामिल हैं।
जेवर एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी से यात्रियों को तेज़, सुविधाजनक और ट्रैफिक-फ्री सफर मिलेगा।
मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे बनने से वेस्ट और पूर्वांचल यूपी के बीच की दूरी बेहद कम हो जाएगी।
6 लेन का सुपरहाईवे जल्द होगा तैयार, जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगेगा आधा समय
नोएडा और NCR में दो दिन तक बारिश का कहर!
अब लखनऊ से वाराणसी बिना रुके, सीधे रफ्तार!
डॉक्टर डे पर अखिलेश यादव का बर्थडे: 52 साल में भी कैसे फिट हैं 'टीपू'