Hindi

अब गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ जाएगा जेवर एयरपोर्ट!

Hindi

क्या है यह नया लिंक एक्सप्रेसवे?

74 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा, जिससे वेस्ट यूपी से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

किन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे?

यह एक्सप्रेसवे बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर जिलों के 56 गांवों से होकर गुजरेगा, जिससे कई क्षेत्रों को फायदा होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

कहां से कहां तक बनेगा ये मार्ग?

लिंक रोड गंगा एक्सप्रेसवे के 44वें किमी (लाडपुर) से यमुना एक्सप्रेसवे के 30वें किमी तक बनेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

कब शुरू हुआ निर्माण कार्य?

सिकंदराबाद और खुर्जा तहसीलों में YEDA द्वारा पिलर लगाने का काम शुरू हो चुका है।

Image credits: Meta AI
Hindi

कितने पिलर और ज़मीन अधिग्रहण?

830 पिलर लगने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी, जो गांवों के बीच की दूरी तय करेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

पहले कितनी लंबाई तय थी?

शुरुआत में एक्सप्रेसवे की लंबाई 83 किमी थी, लेकिन इसे घटाकर अब 74.3 किमी कर दिया गया है।

Image credits: Meta AI
Hindi

क्या है लागत और प्रभावित गांव?

करीब 4,000 करोड़ की लागत से बनेगा यह एक्सप्रेसवे, जिसमें बुलंदशहर के 48 और नोएडा के 8 गांव शामिल हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

यात्रियों को क्या मिलेगा लाभ?

जेवर एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी से यात्रियों को तेज़, सुविधाजनक और ट्रैफिक-फ्री सफर मिलेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

क्या होगा इसका भविष्य प्रभाव?

मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे बनने से वेस्ट और पूर्वांचल यूपी के बीच की दूरी बेहद कम हो जाएगी।

Image credits: GEMINI AI

6 लेन का सुपरहाईवे जल्द होगा तैयार, जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगेगा आधा समय

नोएडा और NCR में दो दिन तक बारिश का कहर!

अब लखनऊ से वाराणसी बिना रुके, सीधे रफ्तार!

डॉक्टर डे पर अखिलेश यादव का बर्थडे: 52 साल में भी कैसे फिट हैं 'टीपू'