Hindi

दीपोत्सव 2025: अयोध्या में फिर जगमगाए 26 लाख दीप

Hindi

योगी सरकार ने रचा नया इतिहास अयोध्या में

रामनगरी अयोध्या में नौवें दीपोत्सव पर योगी सरकार ने फिर रचा इतिहास। इस बार 26 लाख 17 हजार दीप जलाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड।

Image credits: Asianet News
Hindi

26,17,215 दीपों से जगमगाई प्रभु श्रीराम की नगरी

ड्रोन से गिनी गई दीपों की संख्या—26,17,215। हर घाट, गली और मंदिर में दीपों से नहाई अयोध्या ने रचा विश्व रिकॉर्ड।

Image credits: Asianet News
Hindi

2128 वेदाचार्यों ने की एक साथ सरयू आरती

इस बार सरयू तट पर 2128 वेदाचार्य, अर्चक और साधक एक साथ आरती करते दिखे। वातावरण गूंज उठा ‘जय श्री राम’ के जयघोष से।

Image credits: Asianet News
Hindi

गिनीज बुक में दर्ज हुआ दीपोत्सव का रिकॉर्ड

गिनीज बुक प्रतिनिधियों ने किया पुष्टि—एक स्थान पर इतने दीपों का एक साथ प्रज्ज्वलन अब विश्व रिकॉर्ड बन गया है।

Image credits: Asianet News
Hindi

योगी बोले—रामनगरी का वैभव फिर लौटा

घोषणा के समय योगी अभिभूत नजर आए। मुस्कान और गर्व के साथ उठाए दोनों हाथ, कहा—“रामराज्य का वैभव लौट आया है।”

Image credits: Asianet News
Hindi

अवधपुरी में दिखा परंपरा और संस्कृति का संगम

राम मंदिर निर्माण के बाद दूसरे दीपोत्सव में दिखा आध्यात्मिकता, परंपरा और संस्कृति का अद्भुत मेल। विदेशी कलाकारों ने भी दी प्रस्तुति।

Image credits: Asianet News
Hindi

2017 से हर साल बढ़ता गया दीपोत्सव का वैभव

2017 में 1.71 लाख से शुरू हुआ दीपोत्सव, हर साल बढ़ता गया। 2025 में 26 लाख दीपों के साथ फिर बना नया कीर्तिमान।

Image credits: Asianet News
Hindi

गोरक्षपीठ और अयोध्या का रिश्ता फिर मजबूत

योगी ने गोरक्षपीठ और अयोध्या के गहरे आध्यात्मिक रिश्ते को फिर साकार किया। दीपोत्सव ने दिलों में फिर बसाया योगी को।

Image credits: Asianet News
Hindi

दीपों से दिव्य अयोध्या बनी विश्व की प्रेरणा

दीपोत्सव-2025 ने दिखाया कि आस्था, परंपरा और नेतृत्व जब साथ हो, तो पूरी अयोध्या बन जाती है जगमगाती प्रेरणा का प्रतीक।

Image credits: Asianet News

लखनऊ में कहां लगी है सबसे सस्ती और बड़ी पटाखों की मार्केट?

अयोध्या में बना दुनिया का पहला ऐसा म्यूजियम, जीवंत हो उठेगा त्रेता युग

Lucknow-Kanpur Expressway: 63 KM का सफर, अब सिर्फ कुछ मिनटों की कहानी!

सपा के एक्शन पर आया मुस्कान मिश्रा का रिएक्शन, कहा- मैं सनातनी हूं और...