Hindi

अयोध्या राम मंदिर में बदला दर्शन का समय - जानिए नई व्यवस्था!

Hindi

23 अक्टूबर से बदल जाएगा दर्शन का टाइम

23 अक्टूबर से अयोध्या राम मंदिर में भक्त सुबह 7 बजे से रामलला के दर्शन कर सकेंगे। यह नई व्यवस्था भक्तों की सुविधा के लिए लागू की जा रही है।

Image credits: X@ShriRamTeerth
Hindi

प्रवेश मार्ग में भी हुआ बदलाव

अब दर्शन का प्रवेश बिड़ला धर्मशाला के सामने से होगा। रात 8 बजे से 8:30 बजे तक भी दर्शन की अनुमति रहेगी, ताकि अधिक भक्त शामिल हो सकें।

Image credits: X@ShriRamTeerth
Hindi

मंगला आरती अब सुबह 4:30 बजे होगी

मंदिर प्रशासन ने मंगला आरती का समय बदल दिया है। अब यह आरती सुबह 4:30 बजे शुरू होगी, जिससे भोग और पूजा प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

Image credits: X@ShriRamTeerth
Hindi

श्रृंगार आरती के समय में बदलाव

रामलला की श्रृंगार आरती अब सुबह 6:30 बजे संपन्न होगी। भक्त इस समय जल्दी पहुंचकर दर्शन के साथ आरती में शामिल हो सकते हैं।

Image credits: X@ShriRamTeerth
Hindi

भोग आरती दोपहर 12 बजे होगी

दोपहर 12 बजे भोग आरती के समय डी-वन से प्रवेश बंद रहेगा। 12:30 से 1 बजे तक पट बंद रहेंगे। भक्तों को इस समय का ध्यान रखना आवश्यक है।

Image credits: X@ShriRamTeerth
Hindi

दोपहर 1 बजे से दर्शन फिर शुरू होंगे

1 बजे से फिर से भक्तों को दर्शन की अनुमति होगी। शाम 9 बजे डी-वन से प्रवेश बंद होगा और 9:15 बजे तक दर्शन का पट बंद हो जाएगा।

Image credits: X@ShriRamTeerth
Hindi

रात 9:30 बजे होगी शयन आरती

रामलला की शयन आरती रात 9:30 बजे होगी। इसके बाद पट बंद कर दिए जाएंगे। नई समय सारिणी से सुरक्षा और व्यवस्था दोनों और बेहतर हुई हैं।

Image credits: X- @ShriRamTeerth

जमीन पर बैठ एक टक देखते रहे CM योगी, दिल जीत लेंगी ये तस्वीरें

Ganga Expressway: मेरठ से प्रयागराज तक का सफर अब होगा और आसान!

दिव्य अयोध्याः इन 10 ड्रोन तस्वीरों में कैद हुआ स्वर्ग सा नजारा

लखनऊ में कहां लगी है सबसे सस्ती और बड़ी पटाखों की मार्केट?