उत्तर प्रदेश के आगरा में काली कमाई का बड़ा खजाना पकड़ा गया है। आयकर विभाग ने एक कारोबारी के यहां पर रेड की। जिसमें करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति मिली है।
आगरा में आयकर विभाग की टीम ने यह छापेमारी एक जूते कारोबारी के ठिकानों पर की है। जहां इतना कैश मिला कि आईटी अफसरों के होश उड़ गए। नोट गिनने की मशीन भी हांप गई।
जिस कारोबारी के यहां यह रेड की गई है वह आगरा में बीके शूज कंपनी, मंशु फुटवियर और हरमिलाप शूज फर्म चलाता है। जिसका मालिक रामनाथ डंग है। शनिानर को उसके घर टीम पहुंची थी।
बता दें कि रामनाथ ने यह 40 करोड़ रुपए अलमारी, लाकर, बेड के अंदर छुपा कर रखा हुआ था। जब टीम ने यह नोटों की गड्डियां देखीं तो वह दंग रह गए। देर रात तक नोटो की गिनती जारी रही।
इनकम टैक्स अफसर कारोबारी से पूछताछ कर रहे हैं कि इतना कैश कहा से आया और कौन-कौन इस काली कमाई में शामिल है। टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।
बता दें कि आयकर टीम को कारोबारी के जरिए टैक्स में हेराफेरी करने और आय से ज्यादा संपत्ति होने सूचना मिली थी। सबूत मिलने पर टीम ने यह रेड डाली।