Hindi

बेड-अलमारी में भरा पड़ा था करोड़ों का कैश: IT अफसर गिनते-गिनते हांप गए

Hindi

करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति मिली

उत्तर प्रदेश के आगरा में काली कमाई का बड़ा खजाना पकड़ा गया है। आयकर विभाग ने एक कारोबारी के यहां पर रेड की। जिसमें करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति मिली है।

Image credits: social media
Hindi

इतना कैश-अफसरों के उड़े होश

आगरा में आयकर विभाग की टीम ने यह छापेमारी एक जूते कारोबारी के ठिकानों पर की है। जहां इतना कैश मिला कि आईटी अफसरों के होश उड़ गए। नोट गिनने की मशीन भी हांप गई।

Image credits: social media
Hindi

आगरा में चलाता बीके शूज कंपनी

जिस कारोबारी के यहां यह रेड की गई है वह आगरा में बीके शूज कंपनी, मंशु फुटवियर और हरमिलाप शूज फर्म चलाता है। जिसका मालिक रामनाथ डंग है। शनिानर को उसके घर टीम पहुंची थी।

Image credits: social media
Hindi

बेड-अलमारी में भरा पड़ा था खजाना

बता दें कि रामनाथ ने यह 40 करोड़ रुपए अलमारी, लाकर, बेड के अंदर छुपा कर रखा हुआ था। जब टीम ने यह नोटों की गड्डियां देखीं तो वह दंग रह गए। देर रात तक नोटो की गिनती जारी रही।

Image credits: social media
Hindi

काली कमाई से धनकुबेर बना कारोबारी

इनकम टैक्स अफसर कारोबारी से पूछताछ कर रहे हैं कि इतना कैश कहा से आया और कौन-कौन इस काली कमाई में शामिल है। टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।

Image credits: social media
Hindi

आगरा कारोबारी ने की टैक्स में हेराफेरी

बता दें कि आयकर टीम को कारोबारी के जरिए टैक्स में हेराफेरी करने और आय से ज्यादा संपत्ति होने सूचना मिली थी। सबूत मिलने पर टीम ने यह रेड डाली।

Image credits: google

वाराणसी से सबसे हटकर तस्वीर: जानें किसके आगे हाथ जोड़ खड़े हुए PM मोदी

नामंकन प्रस्तावक में छिपा है PM मोदी का मास्टर प्लान, 4 शख्स बेहद खास

इंजीनियर को देख दिल दे बैठी थीं अनुप्रिया पटेल, ऐसी है जिंदगी

बेहद खूबसूरत हैं आकाश आनंद की पत्नी प्रज्ञा, डॉक्टर हैं मायावती की बहू