पीएम मोदी ने वाराणसी से अपना लोकसभा चुनाव का नामंकन दाखिल कर दिया। इस दौरन कई राज्यों के सीएम और चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इसी बीच वाराणसी के डीएम चर्चा में आ गए हैं।
पीएम मोदी ने वाराणसी के डीएम को हाथ जोड़कर नमस्कार किया। यह जिलाधिकारी एस. राजलिंगम हैं जो कि काशी के कलेक्टर हैं।
एस राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं। वह मूलरूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
वाराणसी जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बीटेक किया है। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की क्रैक कर आईएएस अफसर बने।
एस राजलिंगम वाराणसी से पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औरेया में डीएम और लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
इसके अलावा राजलिंगम सुल्तानपुर में कलेक्टर, अयोध्या के नगर आयुक्त, बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव भी रह चुके हैं।