पीएम मोदी आज को लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरी बार नामांकन करेंगे। इस दौरान करीब 10 राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे। साथ ही बीजेपी की केंद्र और राज्यों के नेता मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी का काशी में भव्य रोड शो भी होगा। नामांकन से पहले प्रधानमंत्री बनारस के दशाश्वमेध घाट पर जाएंगे और फिर काल भैरव मंदिर के दर्शन कर पूजा-पाठ करेंगे।
PM मोदी के नामंकन के दौरान 4 प्रस्तावक होंगे। जो अलग-अलग बिरादरी से होंगे। जिसमें ब्राह्मण-ओबीसी और दलित शामिल हैं। इससे पीएम सभी जाति में समान संदेश देना चाहते हैं।
पंडित गणेश्वर शास्त्री पीएम मोदी के प्रस्तावक में ब्राह्मण चेहरा होंगे। यह वही शास्त्री हैं, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था।
पीएम मोदी के दूसरे प्रस्तावक बैजनाथ पटेल हैं। जो कि OBC समाज से आते हैं। जो कि संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता माने जाते हैं।
यह संजय सोनकर हैं, जो कि पीएम मोदी के चौथे प्रस्तावक होंगे। वह दलित समाज से आते हैं।
पीएम मोदी के चौथे प्रस्तावक हैं लालचंद कुशवाहा, जो कि ओबीसी समाज से जुड़े हैं और वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र से आते हैं
बीजेपी ने प्लानिंग के तहत 4 प्रस्तावकों के नाम तय किए हैं, जिससे ब्राह्मण, ओबीसी-दलित वोट बैंक को साधा जा सके। वाराणसी में 3 लाख ब्राह्मण, 2.5 लाख ओबीसी और 1.25 लाख दलित मतदाता हैं