Hindi

कौन हैं इंद्रजीत सरोज? जो BSP छोड़ सपा में बने अखिलेश के विश्वासपात्र

Hindi

चार बार के विधायक इंद्रजीत को बीजेपी से मिल चुकी है शिकस्त

जानिए इंद्रजीत सरोज का राजनीतिक सफर, BSP से Sapa में बदलाव, चार बार विधायक, उपनेता विपक्ष और बेटे पुष्पेंद्र की सबसे युवा सांसद बनने की कहानी।

Image credits: Social Media
Hindi

कहां से विधायक हैं इंद्रजीत सरोज?

 इंद्रजीत सरोज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। वह उत्तर प्रदेश की मंझनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में विधानसभा में विपक्ष के उपनेता की भूमिका निभा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौशांबी के इस छोटे से गांव के रहने वाले हैं इंद्रजीत सरोज

इंद्रजीत सरोज का जन्म 1 जनवरी 1963 को तत्कालीन इलाहाबाद (अब कौशाम्बी) जिले के नगरेहा खुर्द गांव, पश्चिम शरीरा में हुआ था। उनके पिता एक किसान थे।

Image credits: Social Media
Hindi

इलाहाबाद युनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं सपा विधायक

सरोज ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1985 में स्नातक किया। बचपन से ही वे डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों से प्रभावित रहे और छात्र जीवन में सामाजिक आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

कभी BSP के नंबर दो नेता कहे जाते थे इंद्रजीत सरोज

इंद्रजीत सरोज ने राजनीति में कदम बहुजन समाज पार्टी (BSP) से रखा। कांशीराम के विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी की सेवा की और 1996 में मंझनपुर से पहली बार विधायक चुने गए।

Image credits: Social Media
Hindi

मायावती से खटास के बाद छोड़ी बसपा

वे कैबिनेट मंत्री भी रहे। हालांकि, 2017 में उन्हें बीजेपी के लाल बहादुर से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मायावती से मतभेद के चलते उन्होंने 2018 में BSP छोड़ SP का दामन थाम लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

अखिलेश यादव के प्रमुख रणनीतिकार बन गए इंद्रजीत सरोज

सपा में शामिल होने के बाद से वे अखिलेश यादव के प्रमुख रणनीतिकारों में गिने जाते हैं। वह अक्सर सपा मुखिया के खास सिपहसालारों में शामिल देखे जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

चार बच्चों के पिता हैं इंद्रजीत सरोज

इंद्रजीत सरोज की पत्नी का नाम पुष्पा देवी है। उनके चार संतानें हैं—तीन बेटियां और एक बेटा। उनका बेटा पुष्पेंद्र सरोज वर्ष 2024 में देश के सबसे युवा सांसद बने।

Image credits: Social Media
Hindi

लंदन के क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं पुष्पेंद्र सरोज

पुष्पेंद्र सरोज ने लंदन के क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और मैनेजमेंट में पढ़ाई की है और 18वीं लोकसभा में कौशाम्बी से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विजयी हुए।

Image credits: social media

लखनऊ का ट्रैफिक अब बीते दिनों की बात! जानिए क्या है ये स्टेट कैपिटल रिंग रोड!

Lucknow के इन Coaching Centers से निकलते हैं IIT-JEE के हीरे!

Noida में Admission लेना है? ये 10 Schools सबसे ज़्यादा Demand में हैं!

Lucknow University में लेना है Admission 2025 –कोर्स, फीस और जरूरी जानकारी