Hindi

Lucknow में बनने जा रही है 145 KM लंबी State Capital Ring Road!

Hindi

लखनऊ को मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा!

लखनऊ में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए अब 145 किलोमीटर लंबी स्टेट कैपिटल रिंग रोड बनाई जाएगी, जिससे शहर को बड़ी राहत मिलेगी।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

सिर्फ भारी वाहनों के लिए होगी ये रिंग रोड

यह रिंग रोड सिर्फ भारी वाहनों के लिए होगी। दो पहिया और हल्के वाहनों को इस पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

ट्रक और कंटेनर के लिए बनेगा स्पेशल रूट

145 KM लंबी यह सड़क खासकर ट्रक, कंटेनर और ट्रेलर जैसे मालवाहक वाहनों के लिए तैयार की जा रही है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

शहर में एक्सीडेंट होंगे कम, विकास होगा तेज़

इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ ट्रैफिक कम होगा बल्कि लखनऊ के विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी और रोड एक्सीडेंट्स में कमी आएगी।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

हर बड़े हाईवे से सीधे जुड़ेगी नई रिंग रोड

यह रिंग रोड किसान पथ, आगरा एक्सप्रेसवे और अन्य हाईवे से सीधे जुड़ेगी। जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

अब बाहर से आने वाले वाहन शहर में नहीं घुसेंगे

सुल्तानपुर, अयोध्या, वाराणसी, कानपुर व हरदोई जैसे जिलों से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश किए बिना बाहर निकल सकेंगे।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

ध्वनि और वायु प्रदूषण में आएगी बड़ी गिरावट

भारी वाहनों के बाहर निकलने से वायु व ध्वनि प्रदूषण भी घटेगा और लखनऊ स्मार्ट ट्रैफिक मॉडल की ओर बढ़ेगा।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

रोज़ 80,000 वाहन चलेंगे इस नए रूट से

रोज़ 50–80 हजार भारी वाहन इस रिंग रोड से गुजरेंगे। परियोजना को मंज़ूरी के लिए राजनाथ सिंह को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Image credits: GEMINI AI

Lucknow के इन Coaching Centers से निकलते हैं IIT-JEE के हीरे!

Noida में Admission लेना है? ये 10 Schools सबसे ज़्यादा Demand में हैं!

Lucknow University में लेना है Admission 2025 –कोर्स, फीस और जरूरी जानकारी

गाजियाबाद से कानपुर अब सिर्फ 5.5 घंटे में! नया एक्सप्रेसवे मचाएगा धमाल!