लखनऊ में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए अब 145 किलोमीटर लंबी स्टेट कैपिटल रिंग रोड बनाई जाएगी, जिससे शहर को बड़ी राहत मिलेगी।
यह रिंग रोड सिर्फ भारी वाहनों के लिए होगी। दो पहिया और हल्के वाहनों को इस पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
145 KM लंबी यह सड़क खासकर ट्रक, कंटेनर और ट्रेलर जैसे मालवाहक वाहनों के लिए तैयार की जा रही है।
इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ ट्रैफिक कम होगा बल्कि लखनऊ के विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी और रोड एक्सीडेंट्स में कमी आएगी।
यह रिंग रोड किसान पथ, आगरा एक्सप्रेसवे और अन्य हाईवे से सीधे जुड़ेगी। जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया है।
सुल्तानपुर, अयोध्या, वाराणसी, कानपुर व हरदोई जैसे जिलों से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश किए बिना बाहर निकल सकेंगे।
भारी वाहनों के बाहर निकलने से वायु व ध्वनि प्रदूषण भी घटेगा और लखनऊ स्मार्ट ट्रैफिक मॉडल की ओर बढ़ेगा।
रोज़ 50–80 हजार भारी वाहन इस रिंग रोड से गुजरेंगे। परियोजना को मंज़ूरी के लिए राजनाथ सिंह को प्रस्ताव भेजा जाएगा।