1921 में बनी लखनऊ यूनिवर्सिटी शिक्षा का प्रमुख केंद्र है जहाँ देशभर से छात्र पढ़ने आते हैं।
UG कोर्स के लिए UGET और PG के लिए PGET एग्जाम देना होता है। कुछ कोर्स मेरिट बेस पर होते हैं।
LU में B.A., B.Sc., B.Com., MBA, LLM, PhD और कई डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर किए जाते हैं।
हर कोर्स में सीटें अलग-अलग होती हैं। B.A. में ज़्यादा और MBA व PhD में सीटें सीमित होती हैं।
जनरल कोर्स की फीस ₹8,000 से ₹12,000 और प्रोफेशनल कोर्स की फीस ₹30,000 से ₹70,000 तक होती है।
LU में हॉस्टल, लाइब्रेरी, Wi-Fi, लैब, स्पोर्ट्स, हेल्थ सेंटर और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कम फीस, अनुभवी टीचर्स और बेहतर करियर गाइडेंस देती है।
एप्लिकेशन अप्रैल 2025 में शुरू होंगे और आखिरी तारीख मई के अंत तक हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए LU एक बेहतरीन विकल्प है – क्वालिटी एजुकेशन और बेहतर माहौल के साथ।