Hindi

कौन है झांसी की बहादुर नर्स मेघा, खुद जलकर 15 बच्चों को मौत से बचा लाई

Hindi

नर्स मेघा ने झांसी हादसे में दिखाई बहादुरी

झांसी के मेडिकल कॉलेज के न्यू बोर्न केयर यूनिट में शुक्रवार रात लगी आग में जिंदा जलकर 10 बच्चों की मौत हो गई। यह आंकड़ा और बढ़ सकता था, अगर नर्स मेघा ने बहादुरी नहीं दिखाई होती।

Image credits: Our own
Hindi

जान की परवाह किए बिना बचाए बच्चे

एक तरफ झांसी अस्पताल में लगी आग के बाद जहां चीख-पुकार मची थी, वहीं मेघा ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जज्बा दिखाया और स्टाफकर्मियों की मदद से 15 बच्चों को भीषण आग से बचा लाई।

Image credits: Our own
Hindi

पैर जला-कपड़े जले...वो नहीं मानी

बता दें कि जिस वक्त मेघा बच्चों को बचाने के लिए आग में कूद तो उसका भी एक पैर जल गया। सलवार में आग लगने लगी, कपड़े जल गए... इसके बाद भी मेघा ने हिम्मत नहीं हारी।

Image credits: Our own
Hindi

कुछ ही सेकंड में आग बन गई काल

मेघा ने बताया कि मैं एक बच्चे को टीका लगाने के लिए गई थी। लेकिन वहां देखा तो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगी थी। मैंने वार्ड बॉय को बुलाया और आग बुझाने की, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी

Image credits: Our own
Hindi

मेघा को एक ही बात का अफसोस

मेघा ने कहा कि इसके बाद भी मैं बच्चों को बाहर निकलने लगी, लेकिन अचानक से लाइट चली गई,  जिससे बच्चों को बचाने में दिक्कत हुई अगर लाइट नहीं जाती तो और बच्चे बचा लेती।

Image credits: Our own
Hindi

हर तरफ मेघा की बहादुरी की सराहना

पुलिस से लेकर सरकार तक ने नर्स मेघा जेम्स की बहादुरी की सराहना की। कैसे मेघा ने अस्पताल के कर्मचारियों की मदद से बच्चों को बाहर निकालने के लिए एनआईसीयू वार्ड के शीशे तोड़ दिए।

Image credits: Our own
Hindi

कौन हैं नर्स मेघा जेम्स

मेघ झांसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बतौर सीनियर नर्स काम करती हैं। लेकिन इस वक्त वह भर्ती हैं, क्योंकि आग में वह बुरी तरह झुलसी हैं।

Image Credits: Our own