उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात जो हादसा हुआ उसने हर किसा को हिला दिया। कैसे न्यू बोर्न केयर यूनिट में आग लगी और 10 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते आग लगी थी। वहीं कहना है कि एक नर्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप को जोड़ने के लिए माचिस की तीली जलाई और धमाका हो गया।
आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में पूरा न्यू बोर्न केयर यूनिट जलकर खाक हो गया। वहां रखी मशीनें भी पूरी तरह जल गईं। किसी तरह लोगों ने अधजले बच्चों को मोबाइल की रोशनी में निकाला।
आग लगने और उसके बच्चे के जलने की खबर जैसे ही एक प्रसूता महिला को लगी तो वह सुनते ही सड़क पर बेसुध हो गई। वहीं रोते-बिलखते परिजनों ने उसे उठाया।
तस्वीर में दिख रही यह महिला नीलू और उसका पति कुलदीप है जिनका बच्चा इस अस्पताल में भर्ती था और वह जिंदा जल गया है। खबर सुनते ही वह बिलख पड़ी और पति से चिपक रोने लगी।
तस्वीर में दिख रही यह वह मां है जो अपने अधजले बच्चे को सीने से चिपकाकर भागने लगी। उसको यह भी नहीं पता कि उसका मासूम जिंदा है या मर गया।
झांसी में इस वक्त हड़कंप मचा है सरकार से लेकर अफसरों का जमावड़ा लगा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी का इकलौता बच्चा था तो कोई कह रहा मैंने तो मासूम का चेहरा भी नहीं देखा।