झांसी हादसे की 7 वीभत्स फोटोज, मृत बच्चे को आंचल में डाल बिलख रही मां
Uttar Pradesh Nov 16 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Social Media
Hindi
एक झटके में जिंदा जल गए 10 बच्चे
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात जो हादसा हुआ उसने हर किसा को हिला दिया। कैसे न्यू बोर्न केयर यूनिट में आग लगी और 10 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
Image credits: Social Media
Hindi
कैसे न्यू बोर्न केयर यूनिट में लगी आग?
बताया जा रहा है कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते आग लगी थी। वहीं कहना है कि एक नर्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप को जोड़ने के लिए माचिस की तीली जलाई और धमाका हो गया।
Image credits: Social Media
Hindi
आग इतनी भयानक कि पूरा चाइल्ड वार्ड जल गया
आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में पूरा न्यू बोर्न केयर यूनिट जलकर खाक हो गया। वहां रखी मशीनें भी पूरी तरह जल गईं। किसी तरह लोगों ने अधजले बच्चों को मोबाइल की रोशनी में निकाला।
Image credits: Social Media
Hindi
खबर सुनते ही मां सड़क पर बेसुध
आग लगने और उसके बच्चे के जलने की खबर जैसे ही एक प्रसूता महिला को लगी तो वह सुनते ही सड़क पर बेसुध हो गई। वहीं रोते-बिलखते परिजनों ने उसे उठाया।
Image credits: Social Media
Hindi
पति-पत्नी बच्चे को याद कर बिलखते रहे
तस्वीर में दिख रही यह महिला नीलू और उसका पति कुलदीप है जिनका बच्चा इस अस्पताल में भर्ती था और वह जिंदा जल गया है। खबर सुनते ही वह बिलख पड़ी और पति से चिपक रोने लगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बच्चे को लेकर सड़क पर भागी मां
तस्वीर में दिख रही यह वह मां है जो अपने अधजले बच्चे को सीने से चिपकाकर भागने लगी। उसको यह भी नहीं पता कि उसका मासूम जिंदा है या मर गया।
Image credits: Social Media
Hindi
झांसी में इस वक्त मचा है हड़कंप
झांसी में इस वक्त हड़कंप मचा है सरकार से लेकर अफसरों का जमावड़ा लगा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी का इकलौता बच्चा था तो कोई कह रहा मैंने तो मासूम का चेहरा भी नहीं देखा।