Hindi

UPPSC छात्रों का ऐलान: न बटेंगे न कटेंगे, जुड़ेंगे और जीतेंगे- Photo

Hindi

चौथे दिन भी छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी

प्रयागराज में UPPSC की PCS और RO/ARO परीक्षा के खिलाफ छात्रों का विरोध चौथे दिन भी जारी है। छात्र परीक्षा एक ही दिन कराने और सामान्यीकरण फॉर्मूले को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

क्या है छात्रों की मांग?

सोमवार से शुरू विरोध प्रदर्शन  में छात्रों ने UPPSC के PCS और RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन और दो पालियों में आयोजित करने के फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

एक ही दिन परीक्षा आयोजित करने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाए और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामान्यीकरण फॉर्मूले को रद्द किया जाए।

Image credits: Twitter
Hindi

7 और 8 दिसंबर को 41 जिलों में 2 पालियों में प्रस्तावित है एग्जाम

UPPSC ने 5 नवंबर को घोषणा की कि 2024 के लिए PCS (प्रीलिम्स) एग्जाम 7 और 8 दिसंबर को 41 जिलों में 2 पालियां सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होंगी।

Image credits: Twitter
Hindi

RO और ARO का इन डेट्स पर होना है एग्जाम

इसके अलावा समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा 2023, 22 और 23 दिसंबर को तय है और यह भी राज्य के विभिन्न जिलों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

Image credits: Twitter
Hindi

आयोग ने क्या लागू किया है सूत्र?

आयोग ने एक सूत्र लागू किया है, जो केवल उन मामलों में लागू होगा, जहां एग्जाम कई दिनों में होंगे। जब परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों में फैली होती हैं, तो प्रश्नपत्र अलग-अलग होते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

क्यों लागू की जाती है सामान्यीकरण प्रक्रिया?

इस बात की संभावना होती है कि पेपर के कुछ संस्करण दूसरों की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। इस संभावित विसंगति को दूर करने के लिए, सामान्यीकरण प्रक्रिया लागू की जाती है।

Image credits: Twitter
Hindi

इस विरोध प्रदर्शन का किस-किस को मिला है समर्थन?

इस विरोध प्रदर्शन को समाजवादी छात्र सभा, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI)-कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), BJP छात्र शाखा से समर्थन मिला है।

Image credits: Twitter
Hindi

पुलिस पर प्रदर्शनाकारियों को पीटने का आरोप

 गुरूवार को छात्रों ने आरोप लगाया कि भोर में सिविल ड्रेस में पुलिस वालों ने आकर छात्रों के साथ मारपीट की। उन्हें धमकी दी। इसकी फाेटों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

Image credits: Twitter
Hindi

UPPSC ने क्या कहा है?

UPPSC ने कहा कि "परीक्षाओं की शुद्धता और उम्मीदवारों की सुविधा" उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।  

Image Credits: Twitter