Hindi

मोटी भैंस कहते थे लोग...UP की लड़की ने इस ट्रिक से घटाया अपना 41Kg वेट

Hindi

41 किलो वेट लॉस कर किया कमाल

 हर कोई अपने बढ़े वजन से परेशान है। कई तो अपना वेट लॉस के लिए ऑपरेशन करवा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए यूपी की लड़की की टिप्स काम की है, जिसने अपना 41 किलो वेट लॉस किया है।

Image credits: facebook@Kopal Agarwal
Hindi

लखनऊ के सीतापुर की हैं कोपल

दरअसल, हम बात कर रहे हैं लखनऊ के सीतापुर की रहने वाली कोपल अग्रवाल की, जो लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं। जो कि पेशे से एक एडवोकेट हैं।

Image credits: facebook@Kopal Agarwal
Hindi

101 किलो से वजन 62 किया

कोपल का एक समय पर 101 किलो हो गया था। लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और वर्कआउट करके इसको 62 किलो कर लिया है। यानि कोपल ने सीधा 41 वेट लॉस किया है।

Image credits: facebook@Kopal Agarwal
Hindi

मोटी भैंस के मारते थे कमेंट्स

कोपल ने कहा मेरा बचपन से ही वजन ज्यादा था। मैं उत्तराखंड के बोर्डिंग स्कूल से पढ़ी हूं, कभी वेट पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन लोग मेरा मजाक उड़ाने लगे थे। मोटी भैंस कहकर कमेंट करते थे।

Image credits: facebook@Kopal Agarwal
Hindi

डिप्रेशन में जाने लगी थी कोपल

एक मीडिया चैनल को कोपल ने बताया कि लोगों के कमेंट्स से मैं डिप्रेशन में जाने लगी थी। फिर मैंने वेट लॉस के लिए काफी रिसर्च किया और कम डाइट लेने लगी।

Image credits: facebook@Kopal Agarwal
Hindi

रोजाना 10 हजार कदम चलती थी

कोपल ने कहा-मैं एक घंटा एक्सरसाइज करती और रोजाना 10 हजार कदम चलती, शरीर के हिसाब से कम खाना खाती। धीरे-धीरे रिजल्ट आया और आज आपके सामने हूं।

Image credits: facebook@Kopal Agarwal
Hindi

ऐसे कम करें अपना वजन कम

कोपन का कहना है कि मैंने कभी कैलोरी काउंट नहीं किया। लेकिन कोई भी अपने  खाने पर ध्यान देकर और रोजाना एक्सरसाइज करके वेट कम कर सकता है।

Image credits: facebook@Kopal Agarwal
Hindi

वेट लॉस के टिप्स बताती हैं कोपल

कोपल आज लाखों ऐसे लोगों के लिए मॉडल हैं, जिनका वजन बढ़ा हुआ है। वह सोशल मीडिया पर अपनी कामयाबी की कहानी शेयर करती हैं। लोग उनसे वेट लॉस के टिप्स पूछते हैं।

Image credits: facebook@Kopal Agarwal

ये डॉगी नहीं...इसे ढूंढने वाले को मिलेगा 50,000 का ईनाम, जानें माजरा

कौन हैं सबा हैदर? UP की इस बेटी का अमेरिका में बजा डंका

UP में 27,764 सरकारी स्कूल क्यों किए जा रहे बंद? जानें वजह

कौन है 24 साल की फातिमा, जिसने दी CM योगी को जान से मारने की धमकी