Hindi

ये डॉगी नहीं...इसे ढूंढने वाले को मिलेगा 50,000 का ईनाम, जानें माजरा

Hindi

5 हजार से ज्यादा पोस्टर लगवाए और 200 से अधिक CCTV कैमरे देखे

UP के आगरा में एक कपल का डॉगी खो जाने पर वे उसे खोजने में जुटे हुए हैं। 5 हजार से ज्यादा पोस्टर लगवाए, 200 से अधिक CCTV कैमरे देखे और 50 हजार का इनाम रखा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

यूरोप तक कपल ले गया अपना कुत्तों का जोड़ा

दीपायन और कस्तूरी के लिए उनके डॉग्स केवल पेट्स नहीं, बल्कि उनका परिवार हैं। यूरोप यात्रा से लेकर हर छोटी-बड़ी खुशी में उनके डॉग्स वुफ और ग्रे हाउंड हमेशा उनके साथ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ग्रे हाउंड के जाने से परिवार हुअधूरा

ग्रे हाउंड के खो जाने से उनका परिवार अधूरा सा हो गया है। कपल ने 1 नवंबर को आगरा की यात्रा शुरू की थी, परंतु 3 नवंबर को उनके होटल से उनका फीमेल डॉग खो गया। तब से उनकी खोज जारी है।

Image credits: Social Media
Hindi

बीते सात दिनों से जंगल-जंगल भटक् रहा है कपल

दीपायन और कस्तूरी 7 दिनों से आगरा के आसपास के इलाकों में अपना डॉगी  तलाश रहे हैं। अब तक करीब 5 हजार पोस्टर लगवाए, 200 से ज्यादा CCTV कैमरे देखे और पुलिस का भी सहयोग मिल रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

कई रातों से बेकल इंतजार

उन्होंने ग्रे हाउंड को खोजने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने को कहा है। दीपायन बताते हैं कि हम हर कॉल का जवाब देते हैं, चाहे वो कभी भी आए। रोज उम्मीद के साथ उसे खोजने जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कई बार गलत लोकेशन पर भेज दे रहे है लोग

उन्होंने तुरंत गूगल मैप पर स्थान देखा और वहां पहुंचे, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। ऐसी ही घटनाओं के कारण उनके दिन-रात की शांति खो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

रात में भी लापता कुत्ते को ढूंढने निकल जाता है कपल

रात में फोन कॉल्स की वजह से कई बार दीपायन और कस्तूरी अलग-अलग इलाकों में गए, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। रात को करीब 12:30 बजे एक कॉल आया कि उनका फीमेल डॉग चमरौली में है।

Image credits: Social Media
Hindi

डॉगी से जुड़ा इमोशनल रिश्ता

कस्तूरी बताती हैं कि 9 साल पहले उन्होंने दिल्ली में एक घायल पिल्ला मिला, जिसे वो घर लाईं।  उन्होंने उसके भाई-बहन के बारे में भी पता चला। तब से वुफ और ग्रे हाउंड उनका परिवार बन गए।

Image credits: Social Media
Hindi

आगरा के लोगों का जताया आभार

अब, जब उनकी बेटी जैसी ग्रे हाउंड उनसे दूर हो गई है, तो उनका दिल बेचैन है। दीपायन ने बताया कि आगरा के लोग सहयोग सपोर्ट कर रहे हैं। कई बार लोग उन्हें ग्रे हाउंड की लोकेशन बताते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कहीं की सूचना पर तुरंत पहुंचता है कपल

जिसके कारण वे वहां तुरंत पहुंच जाते हैं। दीपायन का मेल डॉग वुफ भी ग्रे हाउंड कीे वजह खाना-पीना छोड़ दिया है। वुफ का यह व्यवहार उनके रिश्ते को और गहरा कर देता है।

Image Credits: FREEPIK