Hindi

गजब! रिटायर्ड इंजीनियर के घर घुसे अनोखे चोर, पहले जुआं खेली और फिर...

Hindi

CM योगी के शहर में चोरों की हरकत देख लोग हतप्रभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के शिवपुर सहबाजगंज इलाके में दीपावली की एक रात पहले एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। जानें क्या है माजरा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कमरे में बैठकर आराम से चोरों ने पहले खेला जुआ

यहां सिंचाई विभाग के एक रिटायर्ड इंजीनियर लाल बिहारी पांडेय के घर में घुसे चोरों ने पहले अंदर कमरे में बैठकर जुआ खेला और फिर आराम से नकदी व गहने लेकर फरार हो गए।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बेटे से मिलने वाराणसी गए हैं मकान मालिक

रिटायर्ड इंजीनियर लाल बिहारी पांडेय का घर गुलहिरा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज में स्थित है। घटना तब हुई जब लाल बिहारी पांडेय अपने परिवार के साथ अपने बेटे के पास बनारस गए थे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

अगल-बगल के लोगों ने ताला टूटा देखा तो दी पुलिस काे सूचना

स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह घर का ताला टूटा देखा और लाल बिहारी को फोन कर सूचना दी। उन्होंने तुरंत बनारस से अपने एक रिश्तेदार को घर भेजा और पुलिस को सूचित किया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

चार कमरों का ताला तोड़कर उड़ा दिए नकदी एवं जेवर

गुलरिहा पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि चोर घर के चारों कमरों में अलमारियों का ताला तोड़कर नकदी और गहने चुरा ले गए हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बिस्तर पर बिखरी मिलीं ताश की पत्तियां, फर्श पर फेंके थे जेवर

बिस्तर पर ताश की पत्तियां बिखरी थीं, जिससे साफ हुआ कि चोरों ने चोरी से पहले जुआ खेला। घर के अन्य सामान भी अस्त-व्यस्त पाए गए। सोने-चांदी के गहनों के डब्बे फर्श पर फेंके हुए थे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य

चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि चोरी में कितना नुकसान हुआ है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

रिटायर्ड इंजीनियर के वाराणसी से लोटने का कर रही इंतजार

इसका पूरा विवरण लाल बिहारी पांडेय के लौटने के बाद ही मिल सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में पूछताछ कर रही है।

Image credits: FREEPIK

राम मंदिर की पहली दिवाली: इन खास दीयों से बनेगा अनोखा विश्व रिकॉर्ड!

2 सहेलियों का एक BF: साथ-साथ करती प्यार, दोनों ने जो किया वो शॉकिंग था

नोएडा में लॉन्च हुआ पॉड होटल: कम जगह, ज़्यादा आराम, जानें पूरी डिटेल्स

पहला करवाचौथ बना आखिरी: गिफ्ट लिया-श्रंगार खरीदा और पति-पत्नी की मौत!