उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के शिवपुर सहबाजगंज इलाके में दीपावली की एक रात पहले एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। जानें क्या है माजरा।
यहां सिंचाई विभाग के एक रिटायर्ड इंजीनियर लाल बिहारी पांडेय के घर में घुसे चोरों ने पहले अंदर कमरे में बैठकर जुआ खेला और फिर आराम से नकदी व गहने लेकर फरार हो गए।
रिटायर्ड इंजीनियर लाल बिहारी पांडेय का घर गुलहिरा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज में स्थित है। घटना तब हुई जब लाल बिहारी पांडेय अपने परिवार के साथ अपने बेटे के पास बनारस गए थे।
स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह घर का ताला टूटा देखा और लाल बिहारी को फोन कर सूचना दी। उन्होंने तुरंत बनारस से अपने एक रिश्तेदार को घर भेजा और पुलिस को सूचित किया।
गुलरिहा पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि चोर घर के चारों कमरों में अलमारियों का ताला तोड़कर नकदी और गहने चुरा ले गए हैं।
बिस्तर पर ताश की पत्तियां बिखरी थीं, जिससे साफ हुआ कि चोरों ने चोरी से पहले जुआ खेला। घर के अन्य सामान भी अस्त-व्यस्त पाए गए। सोने-चांदी के गहनों के डब्बे फर्श पर फेंके हुए थे।
चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि चोरी में कितना नुकसान हुआ है।
इसका पूरा विवरण लाल बिहारी पांडेय के लौटने के बाद ही मिल सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में पूछताछ कर रही है।