Hindi

नोएडा में लॉन्च हुआ पॉड होटल: कम जगह, ज़्यादा आराम, जानें पूरी डिटेल्स

Hindi

क्या है पॉड होटल?

नोएडा में नैप्टैप गो द्वारा पेश किया गया पॉड होटल कॉम्पैक्ट, पर्सनल और किफायती यात्रा का नया रूप है। जानें कैसे यह जापानी कांसेप्ट भारत में बजट यात्रा को कर रही है फिर से डिफाइंड।

Image credits: Twitter
Hindi

जापानी शैली से प्रेरित हैं पॉड होटल्स कांसेप्ट

कम जगह में ज़्यादा आराम का सपना अब साकार हुआ है और इसे साकार किया है जापानी शैली के पॉड होटलों ने। यह इनोवेटिव कांसेप्ट भारत में बजट यात्रा को नए सिरे से डिफाइंड कर रही है।

Image credits: Twitter
Hindi

ये होते हैं बेहद किफायदी और आरामदायक

पॉड होटल कॉम्पैक्ट, निजी और किफायती होते हैं, जो यात्रियों के लिए एक एक्सीलेंट च्वाइस प्रदान करते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो यात्रा के दौरान आराम से समझौता नहीं करना चाहते।

Image credits: Twitter
Hindi

तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं इस तरह के होटल

जापान से प्रेरित पॉड होटल देश में तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे हैं। अब नोएडा की कंपनी नैप्टैप गो ये इनोवेशन लाई है। इसके पीछे का दिमाग नितिन हैं, जिन्होंने पॉड कांसेप्ट को पेश किया।

Image credits: Twitter
Hindi

सभी कैटेगरी के ग्राहकों के लिए हैं उपयुक्त

इसके लॉन्च के बाद से ही पॉड होटल की लोकप्रियता में वृद्धि देखी जा रही है। नितिन ने बताया कि इस होटल में पॉड और कमरे दोनों हैं, जो सभी कैटेगरी के ग्राहकों के लिए उपयुक्त हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

ऑनर का दावा 52% कस्टमर का है रिपीट रेसियो

नितिन के अनुसार अब तक लोगों के कमेंट उत्साहवर्धक रहे हैं। हम 90% से हायर आक्यूपेंसी रेट पर चल रहे हैं। हमारे पास 52% का रिपीट रेसियो है, जो ग्राहकों के कांसेप्ट पसंद को दर्शाता है।

Image credits: Twitter
Hindi

किसके बीच है लोकप्रिय?

इस कीमत पर जो स्वच्छता और सौंदर्य दे रहे हैं, वह अन्य बजट होटलों में नहीं मिलता। कैप्सूल होटलों कहे जाने वाले ये पॉड होटल, विशेष रूप से कम बजट वालों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

3000 वर्ग मीटर की जगह में बन सकते हैं 18 से 20 पॉड

ये पॉड फर्स्ट-क्लास फ्लाइट के शानदार केबिन की तरह दिखते हैं, जो छोटे स्थान में अधिक आरामदायक होते हैं। 3000 वर्ग मीटर की जगह में 18 से 20 पॉड बन सकते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

इस होटल में मिलती हैं ये सुविधाएं

हर पॉड में कुशन, तकिया, चादर और दर्पण जैसी सुविधाएं होती हैं, साथ ही इन पॉड में स्मार्ट फीचर्स होते हैं, जिन्हें एक क्लिक से एक्सेस किया जा सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

टियर-2 शहरों और कॉर्पोरेट हब में भी इस तरह के होटल खोलने की योजना

नितिन अब इस कांसेप्ट को टियर-2 शहरों और कॉर्पोरेट हब जैसे गुरुग्राम और धार्मिक स्थलों में भी पॉड होटल लाने की तैयारी में हैं, जहां प्रति घंटे ठहरने की सुविधा होगी।

Image credits: Twitter
Hindi

कटरा, अमृतसर और शिरडी में भी है इसकी तैयारी

उन्होंने बताया कि हम कटरा, अमृतसर और शिरडी को अपने अगले स्थान के रूप में देख रहे हैं। नोएडा से शुरू हुआ यह पॉड होटल अब भारत में बजट यात्रा की एक नई दिशा तय करने की तैयारी में है।

Image credits: Twitter

पहला करवाचौथ बना आखिरी: गिफ्ट लिया-श्रंगार खरीदा और पति-पत्नी की मौत!

हाथ में बंदूक, दीवार की आड़...बहराइच में खून बहाने वाले की पहली तस्वीर

कौन है यह IPS? जो बहराइच हिंसा में पिस्तौल लेकर दौड़ा, CM योगी भी फैन

10 तस्वीरों में देखें बहराइच के ताजा हालात, पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा