पहला करवाचौथ बना आखिरी: गिफ्ट लिया-श्रंगार खरीदा और पति-पत्नी की मौत!
Uttar Pradesh Oct 20 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पति-पत्नी की मौत से मातम पसरा
देशभर में करवाचौथ का सेलिब्रेट किया जा रहा है। सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखा है। लेकिन यूपी के औरया से एक दुखद खबर है, जहां इस पर्व से एक दिन पहले पति-पत्नी की मौत से मातम पसरा है।
Image credits: social media
Hindi
बीवी की मौत के बाद सिपाही ने किया सुसाइड
दरअसल, करवा चौथ के एक दिन पहले औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह खबर लगते ही सिपाही पति उपेंद्र कुमार ने भी खुदकुशी कर ली।
Image credits: social media
Hindi
पहला करवा चौथ बन गया आखिरी
बताया जा रहा है कि पत्नी संतोषी ने करवाचौथ मनाने की सारी तैयारी कर ली थीं। गिफ्ट से लेकर श्रंगार तक खरीद लिया था। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था यह करवाचौथ उसका आखिरी होगा।
Image credits: social media
Hindi
पति की छुट्टी बनी मौत की वजह
बताया जाता है कि करवाचौथ संतोषी अपने सिपाही पति के साथ रायबरेली जाना चाहती थी। लेकिन उपेंद्र को छुट्टी न मिलने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। यही वजह दोनों की मौत का कारण बना।
Image credits: social media
Hindi
बेटा-बहू की मौत से परिवार में कोहराम
बेटा-बहू की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Image credits: social media
Hindi
यूपी के रायबरेली में तैनात था उपेंद्र
बता दें कि मृतक उपेंद्र कुमार वर्तमान में रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में सिपाही के पद पर तैनात था। कुछ दिन पहले ही उसका घर बसा और अब मौत के साथ उजड गया।
Image credits: social media
Hindi
2023 में सिपाही की हुई थी शादी
वहीं महिला के मायके वालों ने बताया कि उनकी बेटी संतोषी की शादी नवंबर 2023 में सिपाही उपेंद्र से हुई थी। लेकिन बच्ची को ससुराल में प्रताड़ित करते थे। बस इसी तंग आकर बेटी मर गई।