'देवर जी तुम्हें दिलोजान से चाहती हूं, तुम्हारे बेटे को इसलिए मार डाला
Uttar Pradesh Oct 11 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
भाभी ने देवर से लिया खौफनाक बदला
यूपी के फर्रुखाबाद एक महिला अपने देवर के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसने देवर के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। (फोटो प्रतीकात्मक)
Image credits: social media
Hindi
भाभी यूपी में और देवर केरल में...
महिला के अपने देवर से अवैध संबंध बन गए थे। वह शादी करना चाहती थी, लेकिन युवक केरल में नौकरी करता था और वह यूपी में थी। यही दूसरी उसे पसंद नहीं थी। (फोटो प्रतीकात्मक)
Image credits: social media
Hindi
महिला ने रची खौफनाक साजिश
महिला देवर को वापस बुला रही थी, लेकिन वो नहीं आ रहा था। तो उसे वापस बुलाने के लिए महिला ने खौफनाक साजिश रची और उसके बच्चे की हत्या कर दी। (फोटो प्रतीकात्मक)
Image credits: social media
Hindi
देवर से कहा-अब तू जिंदगीभर पछताएगा
महिला की पहचान कुंती के रूप में हुई जो अपने देवर राजू को दिल दे बैठी थी। राजू को धमकी दी कि अगर तू नहीं आया तो वह ऐसा कुछ करेगी जिससे उसे पूरी जिदंगी पछताना होगा।(फोटो प्रतीकात्मक)
Image credits: social media
Hindi
चाची ने 4 साल के मासूम को मार डाला
दरअसल, यह पूरा मामला फर्रुखाबाद के नबाबगंज थाना क्षेत्र का है। जहां 4 अक्टूबर को एक चार वर्षीय बच्चे का शव मिला था। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। (फोटो प्रतीकात्मक)
Image credits: social media
Hindi
कोल्ड ड्रिंक में मिलाया था जहर
पूछताछ में पता चला कि कुंती ने राजू के बेटे को बहला-फुसला कर लाई और फिर कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक देकर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को खंडहर में. फेंक दिया। (फोटो प्रतीकात्मक)