पश्चिमी UP के बरेली जिले की पंचायत ने एक युवक को उसकी प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें शेयर करने पर जूते मारकर बरी कर दिया। जानें पूरी कहानी और इस फैसले के पीछे की वजह।
बरेली के नवाबगंज ब्लॉक के हरदुआ किफायत उल्लाह गांव में पिछले दिनों एक अजीबो गरीब प्रकरण की पंचायत शुरू हुई। पंचायत में गांव के ही 22 वर्षीय एक युवक को दंड देने के लिए बुलाई गई थी।
इस युवक पर जो आरोप था, वो बहुत संगीन था। पंचायत में घंटों चली बातचीत के बाद उसे दंड के रूप में 11 चप्पल और थप्पड़ मारने का निर्णय पंचों ने सुनाया। जिसे दोनों पक्षों ने मान लिया।
घटना के बारे में बताया गया कि गांव का ये युवक अपने रिश्तेदार की 18 वर्षीय बेटी की शादी नहीं होने दे रहा था। मां-बाप उसकी जहां भी शादी तय करते, ये लड़का उसकी शादी तुड़वा देता।
पंचायत प्रमुख प्रज्ञा गंगवार ने बताया कि आरोपी ने युवती की तस्वीरों को एडिट करके अश्लील बनाता और होने वाले दूल्हे को शेयर कर देता था। लड़की की मां ने आरोपी को सजा देने की मांग की।
पंचायत ने यह तय किया कि युवक के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आरोपी को चप्पल से पीटने के बाद माफ किया जाएगा। पंचायत का मानना था कि पुलिस के पास जाने पर युवक का भविष्य खराब हो जाएगा।
हरदुआ ग्राम प्रधान अफसाना ने बताया कि पीड़िता ने शर्त रखी थी कि जब तक उसकी मां आरोपी को चप्पल से नहीं पीटेगी, तब तक वह माफ नहीं करेगी। आरोपी को चप्पल से पीटा गया।
अफसाना ने कहा कि ये दो परिवारों के बीच का मामला था, जिसे सुलझा लिया गया है। युवती की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, लड़की के परिवार ने आरोपी का विरोध किया।
लड़की के पिता ने कहा कि जब भी मैं बेटी की शादी कहीं तय करता हूं, ये युवक उन लड़कों को अश्लील तस्वीरें भेज देता है, जिससे शादी तय होने वाली होती है, जिससे उसकी शादी टूट जाती हैं।
इस बीच बरेली के पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि फिलहाल हमें ऐसी किसी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हम मामले की जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।