Hindi

प्रेमिका के साथ गंदी हरकत की सजा मात्र 11 चप्पल! पंचायत का गजब फैसला

Hindi

प्रेमिका के साथ किया गए कृत्य की मिली सजा

पश्चिमी UP के बरेली जिले की पंचायत ने एक युवक को उसकी प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें शेयर करने पर जूते मारकर बरी कर दिया। जानें पूरी कहानी और इस फैसले के पीछे की वजह।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पुलिस में शिकायत के बजाय पंचायत ने सुनाया फैसला

बरेली के नवाबगंज ब्लॉक के हरदुआ किफायत उल्लाह गांव में पिछले दिनों एक अजीबो गरीब प्रकरण की पंचायत शुरू हुई। पंचायत में गांव के ही 22 वर्षीय एक युवक को दंड देने के लिए बुलाई गई थी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

संगीन अपराध कर रहा था युवक

इस युवक पर जो आरोप था, वो बहुत संगीन था। पंचायत में घंटों चली बातचीत के बाद उसे दंड के रूप में 11 चप्पल और थप्पड़ मारने का निर्णय पंचों ने सुनाया। जिसे दोनों पक्षों ने मान लिया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

रिश्तेदार की बेटी को कर रहा था परेशान

घटना के बारे में बताया गया कि गांव का ये युवक अपने रिश्तेदार की 18 वर्षीय बेटी की शादी नहीं होने दे रहा था। मां-बाप उसकी जहां भी शादी तय करते, ये लड़का उसकी शादी तुड़वा देता।

Image credits: FREEPIK
Hindi

एडिटेड फोटो भेज देता था लड़की के दूल्हे को

पंचायत प्रमुख प्रज्ञा गंगवार ने बताया कि आरोपी ने युवती की तस्वीरों को एडिट करके अश्लील बनाता और होने वाले दूल्हे को शेयर कर देता था। लड़की की मां ने आरोपी को सजा देने की मांग की।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पंचायत ने सजा के पीछे दिया ये तर्क

पंचायत ने यह तय किया कि युवक के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आरोपी को चप्पल से पीटने के बाद माफ किया जाएगा। पंचायत का मानना था कि पुलिस के पास जाने पर युवक का भविष्य खराब हो जाएगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

लड़की की मां ने यवक को चप्पल से पीटा

हरदुआ ग्राम प्रधान अफसाना ने बताया कि पीड़िता ने शर्त रखी थी कि जब तक उसकी मां आरोपी को चप्पल से नहीं पीटेगी, तब तक वह माफ नहीं करेगी। आरोपी को चप्पल से पीटा गया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पिटाई के बाद दोनों परिवारों का विवाद सुलझा

अफसाना ने कहा कि ये दो परिवारों के बीच का मामला था, जिसे सुलझा लिया गया है। युवती की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, लड़की के परिवार ने आरोपी का विरोध किया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

लड़की ने कहीं दिल झकझोर देने वाली बात

लड़की के पिता ने कहा कि जब भी मैं बेटी की शादी कहीं तय करता हूं, ये युवक उन लड़कों को अश्लील तस्वीरें भेज देता है, जिससे शादी तय होने वाली होती है, जिससे उसकी शादी टूट जाती हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पुलिस ने घटना की जानकारी से किया इनकार

इस बीच बरेली के पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि फिलहाल हमें ऐसी किसी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हम मामले की जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

Image credits: FREEPIK

Good News: ताजमहल पर्यटकों से ये बंदर मशीनें प्राइमेट्स को रखेंगी दूर

UP में एक्ट्रेस ने ऐसा क्या किया, स्टेज पर जूते-चप्पल फेंकने लगी भीड़

ASI का दावा: ताजमहल में कोई गंभीर समस्या नहीं, लेकिन क्या सच में?

मेरठ हादसे की 10 दर्दनाक तस्वीरें: बच्चे का शव उठाया तो कांप गया कलेजा