यूपी के मेरठ में शनिवार शाम तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से हादसे में अब तक 10 की मौत हो चुकी है। दुखद बात यह है कि मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं।
बता दें कि इस भयानक हादसे में जान गंवाने वालों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। बाकी लोग परिवार की महिलाओं और पुरूष हैं। इस हादसे में 15 लोग दबे थे।
हादसा इतना भयानक था कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए SDRF और NDRF की टीम ने 16 घंटे तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया।
हादसे की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि हादसे वाली बिल्डिंग 50 साल पुरानी थी। जो कि एक पिलर पर खड़ी थी, बारिश में पिलर कमजोर हो गया गया और इमारत गिर गई।
यह बिल्डिंग मेरठ के लोहिया नगर थाना इलाके के जाकिर कॉलोनी में थी। जिसमें 63 साल की नफीसा अपने 4 बेटों के परिवार के साथ रहती थीं।
भरभराकर गिरी इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी चलती थी, जहां कई दुधारू पशु भी बंधे हुए थे। इस हादसे में सिर्फ इंसानों की नहीं, बल्कि कई गाय-भैसों की भी जान गई है।
इस एक हादसे में नफीसा समेत उसका परिवार घर में ही जिंदा दफन हो गया। जिसने भी यह मंजर देखा वह सहम गया। हादसे में मां, 1 बेटा, दो बहू और पोता-पोती की मौत हो गई।
तस्वीर में दिख रहा यह शव परिवार की मुखिया 63 साल की नफीसा का है। जिसे टीम ने शनिवार रात करीब 1:30 बजे निकाला गया।