मेरठ हादसे की 10 दर्दनाक तस्वीरें: बच्चे का शव उठाया तो कांप गया कलेजा
Hindi

मेरठ हादसे की 10 दर्दनाक तस्वीरें: बच्चे का शव उठाया तो कांप गया कलेजा

एक झटके में खत्म 10 लोगों का परिवार
Hindi

एक झटके में खत्म 10 लोगों का परिवार

यूपी के मेरठ में शनिवार शाम तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से हादसे में अब तक 10 की मौत हो चुकी है। दुखद बात यह है कि मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं।

Image credits: social media
 गंवाने वालों में 6 बच्चे भी शामिल
Hindi

गंवाने वालों में 6 बच्चे भी शामिल

बता दें कि इस भयानक हादसे में जान गंवाने वालों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। बाकी लोग परिवार की महिलाओं और पुरूष हैं। इस हादसे में 15 लोग दबे थे।

Image credits: social media
16 घंटे तक लगातार रेस्क्यू  चला
Hindi

16 घंटे तक लगातार रेस्क्यू चला

 हादसा इतना भयानक था कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए SDRF और NDRF की टीम ने 16 घंटे तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया।

Image credits: social media
Hindi

मेरठ की बिल्डिंग 50 साल पुरानी थी

हादसे की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि हादसे वाली बिल्डिंग 50 साल पुरानी थी। जो कि एक पिलर पर खड़ी थी, बारिश में पिलर कमजोर हो गया गया और इमारत गिर गई।

Image credits: social media
Hindi

नफीसा बेटों के परिवार के साथ रहती थीं

यह बिल्डिंग मेरठ के लोहिया नगर थाना इलाके के जाकिर कॉलोनी में थी। जिसमें 63 साल की नफीसा अपने 4 बेटों के परिवार के साथ रहती थीं।

Image credits: social media
Hindi

कई गाय और भैंसें भी मार गईं

भरभराकर गिरी इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी चलती थी, जहां कई दुधारू पशु भी बंधे हुए थे। इस हादसे में सिर्फ इंसानों की नहीं, बल्कि कई गाय-भैसों की भी जान गई है।

Image credits: social media
Hindi

घर में ही जिंदा दफन पूरा परिवार

इस एक हादसे में नफीसा समेत उसका परिवार घर में ही जिंदा दफन हो गया। जिसने भी यह मंजर देखा वह सहम गया। हादसे में मां, 1 बेटा, दो बहू और पोता-पोती की मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

परिवार की मुखिया का शव

तस्वीर में दिख रहा यह शव परिवार की मुखिया 63 साल की नफीसा का है। जिसे टीम ने शनिवार रात करीब 1:30 बजे निकाला गया।

Image credits: social media

सेमीकॉन इंडिया-2024 प्रोग्राम: क्या है इसकी थीम? जानें हर जाने हर बात

'ये पद मेरे लिए छोटा' न-न कर आखिर कैसे अपर्णा यादव ने ली नई जिम्मेदारी

5 साल से सनातन धर्म अपना रही मुस्लिम लड़की ने पड़ोसी से कर ली शादी

CM योगी के सामने फ्रंट पर आईं सांसद डिंपल यादव, बोली-ये सच दिक्कत वाला