मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने आखिरकार उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है।
बता दें कि अपर्णा यादव के नाम की करीब 8 दिन पहले घोषणा हो गई थी। लेकिन मीडिया में चर्चा थी कि वह बीजेपी से नाराज हैं और वह उपाध्यक्ष पद नहीं ज्वॉइन करेंगी।
बताया जा रहा था कि अपर्णा को जो पद दिया है वह उनकी फैमिली के राजनीतिक बैकग्राउंड के हिसाब से बहुत छोटा है। इसके लिए उनकी नाराजगी थी।
इन सबके बीच अपर्णा यादव की गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई और फिर दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई। इसके बाद अब उन्होंने जिम्मेदारी संभाली है।
बताया जा रहा कि सीएम योगी और अमित शाह की तरफ से उन्हें आश्वासन मिला है कि आगे चलकर उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। इसलिए अभी यह पद ज्वाइन करें।
अपर्णा यादव ने कहा-मुझे जो काम मिला है वह मेरे दिल के करीब है, मैं पूरी ईमानदारी इसे करूंगी। सीएम योगी-पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए जो नीतिया बनाई हैं मैं उनकी सराहना करती हूं।