यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानथ से मुलाकात की है। उनके साथ उनके पति प्रतीक यादव भी मौजद थे।
चर्चा थी कि अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रही थीं। इसलिए अभी उन्होंने यूपी महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार भी नहीं संभाला था।
अब अपर्णा यावद ने बीते दिन मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करके सभी गिले-शिकवे दूर कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी मुलाकात की थी।
अपर्णा यादव ने सीएम योगी से करीब 30 मिनट तक मुलाकात कर बातचीत की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, योगी ने उन्हें महिला आयोग की उपाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने की सलाह दी है।
खबरें चल रही थीं कि अपर्णा यादव के फैमिली के राजनीतिक बैकग्राउंड को देखते हुए उन्हें जो उपाध्यक्ष का पद दिया गया था वह बहुत छोटा है। इसके लिए उन्होंने असंतोष भी जाहिर किया था।
चर्चा तो यह भी है कि अपर्णा यादव ने फोन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी अपर्णा से बात की। उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें भविष्य में अहम जिम्मेदारियां मिलेंगी।