कौन है यह महिला जिसने CM योगी से कहा-वो दुश्मन है उससे मिलना ठीक नहीं'
Hindi

कौन है यह महिला जिसने CM योगी से कहा-वो दुश्मन है उससे मिलना ठीक नहीं'

भानवी सिंह एक पोस्ट से चर्चा में
Hindi

भानवी सिंह एक पोस्ट से चर्चा में

यूपी में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह एक पोस्ट से चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए सोशल मीडिया पर यह पोस्ट लिखी है।

Image credits: social media
भानवी सिंह इसलिए हैं नाराज
Hindi

भानवी सिंह इसलिए हैं नाराज

दरअसल, भानवी सिंह ने राजा भैया के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी और सीएम योगी की मुलकात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Image credits: social media
अक्षय प्रताप और सीएम योगी की मुलाकात
Hindi

अक्षय प्रताप और सीएम योगी की मुलाकात

शनिवार को एमएलसी अक्षय प्रताप ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की थी। इस पर भानवी सिंह नाराज हुईं कह-हमने सीएम से मिलने का समय मांगा था, लेकिन नहीं मिला, वह एक फ्रॉड से मिल रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

'सीएम योगी जी आप हमारे मुखिया हैं'

भानवी सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री जी आप हमारे आदरणीय हैं, मुखिया के नाते किसी से भी मिल सकते हैं, जिस शख़्श से मिल रहे हैं वे हमारे और हमारी बेटी के साथ इकोनॉमिक फ्रॉड में आरोपी हैं।

Image credits: social media
Hindi

भानवी के अक्षय प्रताप पर गंभीर आरोप

भानवी सिंह ने आगे लिखा- सीएम योगी जी अक्षय के ऊपर आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली में केस चल रहा है। लगातार मेरे और मेरी बेटी के खिलाफ अक्षय प्रताप सिंह षड्यंत्र कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजा भैया बीवी से ले रहे तलाक

बता दें कि बाहुबली और नेता राजा भैया और भानवी सिंह का कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है। भानवी ने 2023 में दिल्ली में अक्षय प्रताप के खिलाफ भानवी ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था

Image credits: social media

कथा छोड़िए...सिर्फ Youtube से ही रोज इतना कमा लेते हैं अनिरुद्धाचार्य

100 करोड़ के मदरसे पर चलेगा बुलडोजर? बिल्डिंग में मिला नोटों का जखीरा

जमीनों का खेल करने वाली SDM स्वाती शुक्ला, आखिर फंस गई मैडम

Krishna Janmashtami : वृंदावन बांके बिहारी का विग्रह क्यों है अद्भुत?