कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर विवादित बयान देकर फंस गए हैं। उन्हें भगवान शिव को श्रीकृष्ण का साला बताया है। मथुरा के संतों ने उनका विरोध जताया है। डीएम से शिकायत की है।
बड़ी संख्या में संतों के विरोध के बाद अनिरुद्धाचार्य ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने संतों से कहा- 'मैं आपका दास हूं, मेरी वाणी टूटी-फूटी है, ऐसे दास को क्षमा करें।'
अनिरुद्धाचार्य कथावाचक हैं। उनका जन्म मध्यप्रदेश के दमोह में एक पुजारी के घर में 27 सितंबर 1989 को हुआ था। घर में गरीबी थी तो स्कूल नहीं जा पाएं। आज उनकी करोड़ों में कमाई है।
अनिरुद्धाचार्य सबसे महंगे कथावाचकों में से एक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक दिन की कथा का 1 से 3 लाख रुपए लेते हैं। भागवत कथा के 7 दिनों के लिए उनकी अनुमानित फीस 10-15 लाख रुपए है।
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने छोटी सी उम्र में ही श्रीमदभागवत गीता, रामचरितमानस जैसे ग्रंथों का अध्ययन कर लिया था। उनकी कुल अनुमानित नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है।
अनिरुद्धाचार्य के यूट्यूब चैनल पर बड़ी संख्या में सस्क्राइबर हैं। स्टारस्टैट वेबसाइट के अनुसार, उन्हें यूट्यूब से रोजाना 2,197 डॉलर यानी 1.82 लाख रुपए की कमाई होती है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिरुद्धाचार्य अपनी सारी कमाई गौ-सेवा औन दान-पुण्य, गरीब लड़कियों की शादी में लगा देते हैं। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चों को मिलाकर कुल 6 सदस्य हैं।