रेपिस्ट नायब सिंह के खास को भी नहीं छोड़ा, बुलडोजर से हुआ तगड़ा एक्शन
Hindi

रेपिस्ट नायब सिंह के खास को भी नहीं छोड़ा, बुलडोजर से हुआ तगड़ा एक्शन

कोल्ड स्टोरेज पर चला बुलडोजर
Hindi

कोल्ड स्टोरेज पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कन्नौज रेप कांड के आरोपी नवाब सिंह के एक करीबी रिश्तेदार के अवैध कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोजर चला दिया है।

Image credits: social media
450 वर्ग मीटर पर था कब्जा
Hindi

450 वर्ग मीटर पर था कब्जा

नवाब सिंह के रिश्तेदार ने अवैध रूप से श्री बांके बिहारी कोल्ड स्टोरेज बना रखा था। जिसे तोड़ गिराया है। कोल्ड स्टोरेज करीब 450 वर्ग मीटर में बनाया था।

Image credits: social media
पहले दिया था नोटिस
Hindi

पहले दिया था नोटिस

तिर्वा तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलाने से पहले कोल्ड स्टोरेज पर नोटिस ​चस्पा कर अवैध निर्माण को हटाने की चेतावनी दी थी।

Image credits: social media
Hindi

बलनापुर गांव में था कोल्ड स्टोरेज

कन्नौज जिले के ठठिया इलाके में स्थित बलनापुर गांव में अवैध कोल्ड स्टोरेज का निर्माण नवाब सिंह के करीबी रिश्तेदार अरविंद पुत्र राजाराम द्वारा किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

नवाब ने किया रेप

नवाब सिंह ने नौकरी का झांसा देकर 15 साल की एक नाबालिग के साथ रेप किया था। लड़की की बुआ ही उसे नवाब के पास लेकर आई थी।

Image credits: social media
Hindi

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह

नवाब सिंह यादव कन्नौज में समाजवादी पार्टी का पूर्व ब्लॉक प्रमुख है। जिसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

12 अगस्त की घटना

12 अगस्त की रात को बुआ अपनी भतीजी को लेकर नवाब सिंह यादव के कॉलेज गई थी। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने बुआ को भी गिरफ्तार किया है।

Image credits: social media

सांप के 9 बार काटने के रहस्य का चल गया पता, चौंकाने वाला है सच

जया बच्चन ने लिया UP के भदोही को गोद, बदल जाएगी कई गांवों की सूरत

कौन है SP नेता नायब सिंह, 'जिसने भतीजी से किया रेप-बुआ से अवैध संबंध'

मुरादाबाद: AVM Hospital में दलित नर्स से रेप का आरोप, डॉक्टर गिरफ्तार