उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रहने वाला विकास द्विवेदी डेढ़ महीने से सुर्खियों में हैं। वजह उसे एक ही सांप 9 बार काट चुका है। लेकिन अब उसको लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
फतेहपुर के सीएमओ यानी चीफ मेडिकल ऑफिसर ने अपनी रिपोर्ट में इस बात से इंकार कर दिया है कि विकास को 8 बार सांप ने काटा है। उनका कहना है कि सिर्फ एक बार उसे सांप ने डसा है।
दरअसल, सीएमओ राजीव नयन गिरि ने कलेक्टर को भेजी रिपोर्ट में बताया कि विकास को एक बार ही सांप ने काटा था। इसके बाद वह स्नेक फोबिया से ग्रसित हो गया।
सीएमओ ने कहा-विकास अब हर बार सांप काटने का आभास होता है। इतना ही नहीं सीएम ने कहा-वह बीमार है, उसे मनोचिकित्सक से इलाज कराने की जरूरत है।
वहीं पीड़ित विकास द्विवेदी का कहना है कि डॉक्टर ने उसका मजाक उड़ाया है। वह उसकी रिपोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा और सीएमओ के खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा।
विकास का कहना है कि उसके ब्लड सैंपल तक नहीं लिए और रिपोर्ट बना दी। उसके बयान तक नहीं लिए गए हैं। हालांकि मीडिया में सांप के काटने की यह खबर वायरल है।