Hindi

सांप के 9 बार काटने के रहस्य का चल गया पता, चौंकाने वाला है सच

Hindi

विकास द्विवेदी डेढ़ महीने से सुर्खियों में

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रहने वाला विकास द्विवेदी डेढ़ महीने से सुर्खियों में हैं। वजह उसे एक ही सांप 9 बार काट चुका है। लेकिन अब उसको लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

CMO ने किया बड़ा खुलासा

फतेहपुर के सीएमओ यानी चीफ मेडिकल ऑफिसर ने अपनी रिपोर्ट में इस बात से इंकार कर दिया है कि विकास को 8 बार सांप ने काटा है। उनका कहना है कि सिर्फ एक बार उसे सांप ने डसा है।

Image credits: social media
Hindi

CMO ने कलेक्टर को भेजी रिपोर्ट

दरअसल, सीएमओ राजीव नयन गिरि ने कलेक्टर को भेजी रिपोर्ट में बताया कि विकास को एक बार ही सांप ने काटा था। इसके बाद वह स्नेक फोबिया से ग्रसित हो गया।

Image credits: social media
Hindi

'सिर्फ सांप के काटने का होता है आभास'

सीएमओ ने कहा-विकास अब हर बार सांप काटने का आभास होता है। इतना ही नहीं सीएम ने कहा-वह बीमार है, उसे मनोचिकित्सक से इलाज कराने की जरूरत है।

Image credits: social media
Hindi

विकास अब जाएगा हाईकोर्ट

वहीं पीड़ित विकास द्विवेदी का कहना है कि डॉक्टर ने उसका मजाक उड़ाया है। वह उसकी रिपोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा और सीएमओ के खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा।

Image credits: social media
Hindi

सांप के काटने के नहीं लिए सैंपल तक

विकास का कहना है कि उसके ब्लड सैंपल तक नहीं लिए और रिपोर्ट बना दी। उसके बयान तक नहीं लिए गए हैं। हालांकि मीडिया में सांप के काटने की यह खबर वायरल है।

Image credits: social media

जया बच्चन ने लिया UP के भदोही को गोद, बदल जाएगी कई गांवों की सूरत

कौन है SP नेता नायब सिंह, 'जिसने भतीजी से किया रेप-बुआ से अवैध संबंध'

मुरादाबाद: AVM Hospital में दलित नर्स से रेप का आरोप, डॉक्टर गिरफ्तार

लंका मीनार: भाई-बहन के प्रवेश पर पाबंदी का रहस्य, रक्षाबंधन स्पेशल