अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ सांसद जया बच्चन ने उत्तर प्रदेश के भदोही जिले को लगातार तीसरी बार गोद लिया है।
जया बच्चन सांसद निधि से इस जिले का विकास करेंगी। जिले के कायाकल्प का रोड मैप तैयार किया जा रहा है।
भदोही जिले में विकास के पहले चरण में भदोही, सरियावां, और ज्ञानपुर में इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे, जिसके लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपए आवंटित कर दिए हैं।
विकास के दूसरे चरण में नाली, और गांवों में स्थित विद्यालयों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि वहां पढ़ने आनेवाले बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने करीब दस साल पहले भदोही जिले को नोडल जिला बनाया था। उन्होंने लागनबारी, दत्तीपुर गांव को गोद लेकर इंटरलॉकिंग और सौर उर्जा पैनल का काम करवाया था।