100 करोड़ के मदरसे पर चलेगा बुलडोजर? बिल्डिंग में मिला नोटों का जखीरा
Uttar Pradesh Sep 06 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
मदरसा सोसायटी में नकली नोटों की फैक्ट्री
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम पर पीडीए बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है। यहां 28 अगस्त को नकली नोट छापने की फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की गई थी।
Image credits: social media
Hindi
नकली नोटों का जखीरा
पुलिस ने यहां छापेमार कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के जखीरा को पकड़ा है। इसके बाद आईबी की टीम ने मदरसे के सदस्यों से पूछताछ कर जांच शुरु की।
Image credits: social media
Hindi
बगैर अनुमति बनाया 3 मंजिला मदरसा
जांच में पाया गया कि मदरसे की तीन मंजिली इमारत अवैध रूप से बनाई गई है। जिसमें नियमों की भी अनदेखी की गई है।
Image credits: social media
Hindi
100 करोड़ की बिल्डिंग
100 करोड रुपए की लागत से बनी मदरसे की बिल्डिंग को प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सील कर दिया है, अब पीडीए अवैध रूप से हुए निर्माण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है।
Image credits: social media
Hindi
मौलवी के कमरे में संदिग्ध किताबें
मदरसे के अंदर मौलवी के कमरे से संदिग्ध किताबें मिली हैं, यह मदरसा बिना नक्शा पास करे बनाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
मदरसे में 40 कमरे 15 बाथरूम
बताया जा रहा है कि मदरसे का 2700 स्क्वायर फीट में अवैध निर्माण किया गया है, जिसमें 40 कमरे 15 बाथरूम के साथ ही हॉस्टल और सर्वेंट क्वार्टर भी शामिल है।
Image credits: social media
Hindi
अवैध निर्माण का बैनर चस्पा
प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा डेढ़ बीघा में बने इस मदर से को सील किया जा चुका है। यहां अवैध निर्माण का बैनर भी लगा दिया है।
Image credits: social media
Hindi
अवैध निर्माण पर मांगा जवाब
पीडीए ने अवैध निर्माण पर जवाब मांगा है, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मदरसे पर पीडीए बुलडोजर चला सकती है। इसी बीच जिले में 72 मदरसे बिना मान्यता के संचालित पाए गए हैं।