उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम पर पीडीए बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है। यहां 28 अगस्त को नकली नोट छापने की फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की गई थी।
पुलिस ने यहां छापेमार कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के जखीरा को पकड़ा है। इसके बाद आईबी की टीम ने मदरसे के सदस्यों से पूछताछ कर जांच शुरु की।
जांच में पाया गया कि मदरसे की तीन मंजिली इमारत अवैध रूप से बनाई गई है। जिसमें नियमों की भी अनदेखी की गई है।
100 करोड रुपए की लागत से बनी मदरसे की बिल्डिंग को प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सील कर दिया है, अब पीडीए अवैध रूप से हुए निर्माण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है।
मदरसे के अंदर मौलवी के कमरे से संदिग्ध किताबें मिली हैं, यह मदरसा बिना नक्शा पास करे बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि मदरसे का 2700 स्क्वायर फीट में अवैध निर्माण किया गया है, जिसमें 40 कमरे 15 बाथरूम के साथ ही हॉस्टल और सर्वेंट क्वार्टर भी शामिल है।
प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा डेढ़ बीघा में बने इस मदर से को सील किया जा चुका है। यहां अवैध निर्माण का बैनर भी लगा दिया है।
पीडीए ने अवैध निर्माण पर जवाब मांगा है, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मदरसे पर पीडीए बुलडोजर चला सकती है। इसी बीच जिले में 72 मदरसे बिना मान्यता के संचालित पाए गए हैं।