यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार शाम तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। 8 लोगों की मौत हो गई । हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं वह बयां कर रही हैं कि हादसा कितना भयानक था।
बिल्डिंग गिरते ही मलबे में कई लोग दब गए। जिसमें कुछ जिंदा थे तो कई की सांसे थम चुकी थीं। तो कोई तो मिट्टी में दफन हो चुका था।
नगर टीम और पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू चलाया। जेसीबी मशीनों से जब मलबा हटाया तो उसके नीचे कई वाहन बुरी तरह दबे हुए थे।
बता दें कि रेस्क्यू टीम जब घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची तो हर तरफ चीख पुकार मची थी। कोई जिंदगी छोड़ चुका था तो कई जिंदगी की जंग के लड़ रहा था।
बता दें कि जमींदोज हुई बिल्डिंग में मोबिल ऑयल, दवा और क्रॉकरी का वेयर हाउस और कई दुकानें थीं, जो अब मलबे में तब्दील हो चुकी हैं।
वहीं अब इस हादसे के बाद सियासत भी गरमा गई है। सरकार ने जहां मामले की जांच के आदेश दिए हैं तो वहीं विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। वजह कुछ भी हो, लेकिन 8 लोगों की मौत तो चुकी है।