Hindi

5 साल से सनातन धर्म अपना रही मुस्लिम लड़की ने पड़ोसी से कर ली शादी

Hindi

आसमीन ने की जयवीर से शादी

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली है।

Image credits: social media
Hindi

वैदिक मंत्रौच्चारण से शादी

पंडित के के शंखधर ने गंगाजल और गोमूत्र से शुद्धिकरण कर आसमीन और जयवीर की शादी कराई, वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ दोनों ने सात फेरे लिए।

Image credits: social media
Hindi

आसमीन से बनी आरती

आसमीन से आरती बनी नवविवाहिता ने बताया कि वह जयवीर को पिछले एक साल से पसंद कर रही थी, दोनों का एक दूसरे के घर आनाजाना था।

Image credits: social media
Hindi

लड़की बोली-मुझसे शादी करोगे

एक दिन जब जयवीर का फोन आया तो उसने कहा कि तुम मुझसे शादी करोगे, मेरे घर वालों ने मेरा जीना दुश्वार कर रखा है। मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं।

Image credits: social media
Hindi

हिंदू धर्म में आस्था

आरती ने कहा-मैंने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है,मैं पिछले 5 साल से हिंदू धर्म को मान रही थी।

Image credits: social media

CM योगी के सामने फ्रंट पर आईं सांसद डिंपल यादव, बोली-ये सच दिक्कत वाला

शाह से बात-योगी से मुलाकात और दूर हो गए अपर्णा यादव के गिले-शिकवे

लखनऊ हादसे की 7 तस्वीरें, किसी की खोपड़ी दिखी तो किसी की गर्दन गड़ी थी

कौन है यह महिला जिसने CM योगी से कहा-वो दुश्मन है उससे मिलना ठीक नहीं'