उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली है।
पंडित के के शंखधर ने गंगाजल और गोमूत्र से शुद्धिकरण कर आसमीन और जयवीर की शादी कराई, वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ दोनों ने सात फेरे लिए।
आसमीन से आरती बनी नवविवाहिता ने बताया कि वह जयवीर को पिछले एक साल से पसंद कर रही थी, दोनों का एक दूसरे के घर आनाजाना था।
एक दिन जब जयवीर का फोन आया तो उसने कहा कि तुम मुझसे शादी करोगे, मेरे घर वालों ने मेरा जीना दुश्वार कर रखा है। मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं।
आरती ने कहा-मैंने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है,मैं पिछले 5 साल से हिंदू धर्म को मान रही थी।
CM योगी के सामने फ्रंट पर आईं सांसद डिंपल यादव, बोली-ये सच दिक्कत वाला
शाह से बात-योगी से मुलाकात और दूर हो गए अपर्णा यादव के गिले-शिकवे
लखनऊ हादसे की 7 तस्वीरें, किसी की खोपड़ी दिखी तो किसी की गर्दन गड़ी थी
कौन है यह महिला जिसने CM योगी से कहा-वो दुश्मन है उससे मिलना ठीक नहीं'