UP के CM योगी आदित्यनाथ PM नरेंद्र मोदी के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसका थीम "शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर" है।
इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 के दौरान पीएम मोदी ने कई तरह के सीमीकंडक्टर से जुड़ी चीजों पर गौर किया और जानकारियां ली।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने आईटी सेक्टर, डाटा सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग और सेमीकंडक्टर पर विशेष ध्यान दिया है।
सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन के अवसर पर सीएम योगी और केंद्र सरकार के IT एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने भी सेमीकॉन इंडिया- 2024 के कार्यक्रम के दौरान यूपी के विकास को लेकर जरूरी बातें साझा की है।
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेमीकॉन इंडिया- 2024 पीएम मोदी के विजन के अनुरूप सेमीकंडक्टर के उत्पादन, डिजाइन व टेक्नोलॉजी डवलपमेंट में भारत को ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करेगा।
पिछले साल UP को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 Lc cr.रुपए के निवेश का प्रस्ताव मिला है। इस साल फरवरी महीने तक 10 लाख करोड़ रु. तक के निवेश प्रस्तावों को जमीनी स्तर पर पूरा किया है।
सीएम योगी ने कहा कि सैमसंग इंडिया अपने डिस्प्ले यूनिट के प्लांट की स्थापना उत्तर प्रदेश में कर रहा है। साथ ही उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर का बड़ा हब बन रहा है।