UP के गोंडा से एक चौंकाने वाली खबर है, जहां एक विवाहिता की हत्या और अपहरण का मामला दर्ज था। यह महिला करीब 36 महीने बाद अपने प्रेमी के घर मिली। जानें पूरा प्रकरण क्या है।
Image credits: Social Meida
Hindi
7 साल पहले हुई थी कविता की शादी
गोंडा नगर कोतवाली में कविता (24) की शादी 17 नवंबर 2017 को विनय कुमार से हुई थी। प्रारंभिक 4 सालों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन 5 मई 2021 को कविता अचानक अपने घर से लापता हो गई।
Image credits: FREEPIK
Hindi
मायकेवालों ने ससराुल पक्ष पर लिखाया था दहेज हत्या का मुकदमा
उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद 6 महीने बाद उसके पति विनय ने भी कविता के अपहरण का मामला संबंधित थाने में दर्ज कराया।
Image credits: FREEPIK
Hindi
हाईकोर्ट ने पुलिस से तलब किया था ब्यौरा
मामला बढ़ा तो इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया। जहां इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले में पुलिस की कार्रवाई का ब्यौरा तलब कर लिया।
Image credits: FREEPIK
Hindi
SOG टीम ने की कविता की बरामदगी
एसपी विनीत की निगरानी में विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और नगर कोतवाली पुलिस ने लखनऊ में कविता को उसके प्रेमी सत्यनारायण गुप्ता के घर से सही सलामत बरामद किया तो सब चौंक पड़े।
Image credits: FREEPIK
Hindi
घर से गायब होने के बाद सीधे प्रेमी के घर आ गई थी कविता
नगर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि कविता लखनऊ में लापता होने के बाद से ही सत्यनारायण के साथ रह रही थी।
Image credits: FREEPIK
Hindi
कैसे प्रेमी के संपर्क में आई युवती?
सत्यनारायण की गोंडा के दुर्जनपुर बाजार में दुकान थी, जहां कविता का आना-जाना था। दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और वह पहले 1 साल तक अयोध्या में फिर लखनऊ में रहने लगे।
Image credits: FREEPIK
Hindi
पुलिस ने युवती को कोर्ट में किया पेश
आज कविता को CJM कोर्ट में पेश किया गया है, जहां उसका बयान दर्ज किया जाएगा। उसके बाद कोर्ट के निर्देशानुसार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।