Hindi

ये महिला 65 साल के बुजुर्ग को बना देती 25 का युवा, खेलती ऐसा गंदा खेल!

Hindi

कानपुर से ठगी का गजब मामला

UP के कानपुर से ठगी का एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक खूबसूरत पत्नी अपने पति के साथ मिलकर लोगों से 35 करोड़ रुपए ठग लिए। क्योंकि वह बुजुर्गों को जवान करने का दावा करती थी।

Image credits: Our own
Hindi

विदेश भाग गए दोनों?

दंपत्ति राजीव दुबे और रश्मि दुबे बजुर्ग लोगों को अपने जाल में फंसाते और दावा करते कि वह 65 साल के बूढ़े शख्स या महिला को 25 साल का यंग बना देते हैं। चर्चा है कि वह विदेश भाग गए।

Image credits: social media
Hindi

हफ्ते में 5 दिन शुद्ध आक्सीजन देते

दोनों कहते हमारे पास इजराइल की टाइम मशीन है जो बुढापा नहीं दिखने देती। वैज्ञानिकों इसे बनाया है। इसके जरिए एक प्रेसराइज चैम्बर में हफ्ते में 5 दिन शुद्ध आक्सीजन दी जाती थी।

Image credits: social media
Hindi

50 हजार से 2 लाख रुपए तक फीस

आरोपी कहते इस पूरी प्रसोसे में 3 महीने लगते हैं। बाकाएदा इसके वह वीडियो और फर्जी लोगों की तस्वीरें भी दिखाते। इसके लिए वह लोगों से 50 हजार से 2 लाख रुपए तक फीस लेते थे।

Image credits: social media
Hindi

PM मोदी का नाम लेते थे

दोनों इतने शातिर थे कि पीएम मोदी का नाम भी लेते थे। कहते मोदीजी इतने ऊर्जावान कैसे रहते हैं? 24 में से 20 घंटे काम कैसे करते हैं? क्योंक उनके पास इजराइल की टाइम मशीन है।

Image credits: Our own
Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग की तरह लोगों को फंसाते

दंपत्ति ने एक जिम खोल रखा था। जिसमें डुप्लीकेट मशीने लगा रही थीं। वह एक नेटवर्क मार्केटिंग की तरह लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का झांसा देते थे।

Image Credits: social media