Hindi

हाथ में बंदूक, दीवार की आड़...बहराइच में खून बहाने वाले की पहली तस्वीर

Hindi

बहराइच के बाद अब महराजगंज में तनाव

यूपी के बहराइच में हालात ठीक नहीं है, अब महराजगंज में तनाव का माहौल है। पुलिस-फोर्स तैनात है। इसी बीच उस शख्स की तस्वीर सामने आई है, जिसने रामगोपाल मिश्रा को गोली मारी थी।

Image credits: social media
Hindi

दुर्गा विर्जसन के दौरान बहराइच में हिंसा

बहराइच हिंसा के तीन बाद सामने आई इस तस्वीर में वह शख्स दिख रहा है जिसने दुर्गा विर्जसन के दौरान रामगोपाल पर गोली चलाई थी। उसके हाथ में बंदूक भी दिख रही है।

Image credits: social media
Hindi

जब रामगोपाल पर चलाई थी गोली...

बंदूक ताने खड़ा यह शख्स हिंसा के दौरान अब्दुल हमीद के घर पर मौजूद था, जहां से रामगोपाल पर गोली चलाई थी। हालांकि पुलिस की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। (तस्वीर मृतक)

Image credits: social media
Hindi

परिवार की मांग-खून का बदला खून

राम गोपाल के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बुरी तरह बिलख रही है। उसका कहना है कि जैसे मेरे पति को मार डाला वैसे ही कातिल को मारो, खून का बदला खून ही होना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

कब और क्यों हुई बहराइच में हिंसा

यह हिंसा बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र में रविवार की रात हुई है। जब रामगोपाल साथियों के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन  का जुलूस निकाल रहे थे। तभी दूसरे समुदाय विवाद करने लगे थे।

Image credits: social media
Hindi

बहराइच में जब होने लगी तोड़फोड़

देखते ही देखते बहराइच में हिंसा इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दुकाने और कारें आग में फूंक दी गईं। लोगों को पर पत्थर फेंके जाने लगे। पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

Image Credits: social media