समाजवादी पार्टी की कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल चर्चा में हैं। क्योंकि वह उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं। बताया जा रह है कि वह जल्द ही भाजपा ज्वॉइन करेंगी।
विधायक पूजा पाल ने उस वक्त भी सुर्खियों में आई थीं जब सपा से बगावत करके उन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग कर बीजेपी के लिए वोट किया था।
एक समय था जब पूजा पाल अखिलेश यादव की सबसे करीब की विधायक थीं। लेकिन अब वह उनसे बागवत कर चुकी हैं। साथ सीएम योगी आदित्यानाथ की खास हो गई हैं।
बता दें कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं। फूलपुर सीट पर भी चुनाव है, जिसके लिए पूजा पाल बीजेपी के समर्थन में वोट मांग रही हैं।
पूजा पाल तीसरी बार MLA बनी हैं। 2007 में वह बीएसपी के टिकट पर विधायक चुनी गईं थी। फिर 2012 में भी दोबारा चुनाव जीता। इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव जीता।
पूजा पाल के पति राजू पाल भी विधायक थे, लेकिन अतीक अहमद के गुंडों ने 25 जनवरी 2005 को राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।
राजू पाल की शादी को 9 दिन ही हुए थे और उनका मर्डर हो गया था। यानि पूजा के हाथों की मेहंदी अभी पूरी तरह से उतरी भी नहीं थी कि वह विधवा बन गईं।