Hindi

शादी के 9 दिन बाद ही विधवा हुई ये महिला विधायक, अखिलेश से योगी तक फैन

Hindi

यूपी उपचुनाव में सपा विधायक चर्चा में

समाजवादी पार्टी की कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल चर्चा में हैं। क्योंकि वह उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं। बताया जा रह है कि वह जल्द ही भाजपा ज्वॉइन करेंगी।

Image credits: social media
Hindi

सपा की विधायक BJP का कर रहीं प्रचार

विधायक पूजा पाल ने उस वक्त भी सुर्खियों में आई थीं जब सपा से बगावत करके उन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग कर बीजेपी के लिए वोट किया था।

Image credits: social media
Hindi

अखिलेश की खास रहीं अब योगी के करीब

एक समय था जब पूजा पाल अखिलेश यादव की सबसे करीब की विधायक थीं। लेकिन अब वह उनसे बागवत कर चुकी हैं। साथ सीएम योगी आदित्यानाथ की खास हो गई हैं।

Image credits: social media
Hindi

फूलपुर सीट पर कर रहीं प्रचार

बता दें कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं। फूलपुर सीट पर भी चुनाव है, जिसके लिए पूजा पाल बीजेपी के समर्थन में वोट मांग रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

पूजा पाल तीसरी बार MLA बनी

पूजा पाल तीसरी बार MLA बनी हैं। 2007 में वह बीएसपी के टिकट पर विधायक चुनी गईं थी। फिर 2012 में भी दोबारा चुनाव जीता। इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव जीता।

Image credits: social media
Hindi

पूजा पाल के पति भी थे विधायक

पूजा पाल के पति राजू पाल भी विधायक थे, लेकिन अतीक अहमद के गुंडों ने 25 जनवरी 2005 को राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Image credits: Our own
Hindi

शादी को 9 दिन बाद विधायक का मर्डर

राजू पाल की शादी को 9 दिन ही हुए थे और उनका मर्डर हो गया था। यानि पूजा के हाथों की मेहंदी अभी पूरी तरह से उतरी भी नहीं थी कि वह विधवा बन गईं।

Image credits: Our own

UPPSC छात्रों का ऐलान: न बटेंगे न कटेंगे, जुड़ेंगे और जीतेंगे- Photo

मोटी भैंस कहते थे लोग...UP की लड़की ने इस ट्रिक से घटाया अपना 41Kg वेट

ये डॉगी नहीं...इसे ढूंढने वाले को मिलेगा 50,000 का ईनाम, जानें माजरा

कौन हैं सबा हैदर? UP की इस बेटी का अमेरिका में बजा डंका