Uttar Pradesh

Ram Mandir: जय श्रीराम के नारों के बीच रामलला की मूर्ति पहुंची अयोध्या

Image credits: Social media

मंदिर परिसर में पहुंची रामलला की मूर्ति

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो चुके हैं। 17 जनवरी को जय श्री राम के नारों के बीच रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर में लाया गया।

Image credits: Social media

जय श्रीराम के नारों के बीच मंदिर पहुंची रामलला की मूर्ति

रामलला की मूर्ति को एक बड़े-से ट्रक में मंदिर परिसर के भीतर लाया गया। इस दौरान भक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाए, जिससे पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।

Image credits: Social media

रामलला की प्रतीकात्मक मूर्ति को कराया गया भ्रमण

इससे पहले रामलला की प्रतीकात्मक मूर्ति को मंदिर की परिक्रमा कराई गई। ये मूर्ति चांदी की बनी है, जिसे मंदिर भ्रमण कराया गया।

Image credits: Social media

17 जनवरी को हुए ये अनुष्ठान

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया- 17 जनवरी को दोपहर 1:20 के बाद जलयात्रा, तीर्थपूजन, ब्राह्मण-बटुक-कुमारी-सुवासिनी पूजन, कलशयात्रा और रामलला की मूर्ति का परिसर भ्रमण हुआ।

Image credits: Social media

सरयू तट पर हुआ कलश पूजन

अनुष्ठानों के तहत दूसरे दिन सरयू नदी के तट पर ‘कलश पूजन’ किया गया। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक,सभी अनुष्ठान 21 जनवरी तक चलते रहेंगे।

Image credits: Social media

22 जनवरी को विशेष अनुष्ठान में शामिल होंगे PM मोदी

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के विशेष अनुष्ठान में PM मोदी मौजूद रहेंगे। 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के आखिर में पीएम मोदी का भाषण होगा।

Image credits: Our own

प्राण-प्रतिष्ठा में 8 हजार मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को करीब 8 हजार मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, इनमें से चुनिंदा लोग ही गर्भगृह में जा पाएंगे।

Image credits: Our own

दोपहर 12.20 बजे होगा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह

121 आचार्य रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान करा रहे हैं। मुख्य आचार्य काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित हैं। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12.20 से होगा।

Image credits: Our own