लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का 90% निर्माण पूरा हो चुका है, बाकी काम जुलाई में निपटाने की तैयारी चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त 2025 में इस हाईवे का उद्घाटन कभी भी हो सकता है, तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।
अभी लखनऊ से कानपुर का सफर 3 घंटे का है, जो एक्सप्रेसवे से घटकर 45 मिनट में पूरा हो सकेगा।
18 KM का एलिवेटेड सेक्शन और 45 KM ग्रीनफील्ड रूट से मिलकर बना है यह हाईवे, बजट 4700 करोड़ के करीब है।
पहले यह 6 लेन का था लेकिन अब भविष्य को देखते हुए इसे 8 लेन में अपग्रेड किया जा रहा है।
अमौसी, बनी, बंथरा, बेहसा, चिल्लावां, मीरनपुर जैसे लखनऊ के कई गांवों से होकर निकलेगा एक्सप्रेसवे।
लखनऊ, उन्नाव और कानपुर के 5 स्थानों से एक्सप्रेसवे पर वाहनों की एंट्री की व्यवस्था की गई है।
छोटे वाहन जैसे बाइक, ऑटो और लोडर एक्सप्रेसवे पर नहीं चल सकेंगे, क्योंकि गति होगी 100 KM/Hr से ज्यादा।
यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ समय बचाएगा, बल्कि लखनऊ और कानपुर के बीच व्यापारिक रिश्तों को भी मजबूती देगा।
उत्तर प्रदेश वालों की जेब पर फिर पड़ेगा करंट, बिजली 30% होगी महंगी
सामने आया Jyoti Malhotra का UP कनेक्शन, खुल सकता है बड़ा राज
मेरठ से प्रयागराज अब सिर्फ कुछ घंटों में! जानिए गंगा एक्सप्रेसवे की पूरी डिटेल
लोनी से साहिबाबाद तक... गाज़ियाबाद में सफर अब लगेगा सपना जैसा