Hindi

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर चढ़ने को हो जाइए तैयार!

Hindi

90% काम पूरा, अब इंतज़ार बस उद्घाटन का!

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का 90% निर्माण पूरा हो चुका है, बाकी काम जुलाई में निपटाने की तैयारी चल रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अगस्त में कभी भी हो सकता है उद्घाटन!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त 2025 में इस हाईवे का उद्घाटन कभी भी हो सकता है, तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अब 3 घंटे नहीं, सिर्फ 45 मिनट का सफर!

अभी लखनऊ से कानपुर का सफर 3 घंटे का है, जो एक्सप्रेसवे से घटकर 45 मिनट में पूरा हो सकेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

63 KM लंबा एक्सप्रेसवे, दो हिस्सों में बंटा!

18 KM का एलिवेटेड सेक्शन और 45 KM ग्रीनफील्ड रूट से मिलकर बना है यह हाईवे, बजट 4700 करोड़ के करीब है।

Image credits: Social Media
Hindi

6 नहीं, 8 लेन का होगा यह हाईवे!

पहले यह 6 लेन का था लेकिन अब भविष्य को देखते हुए इसे 8 लेन में अपग्रेड किया जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे!

अमौसी, बनी, बंथरा, बेहसा, चिल्लावां, मीरनपुर जैसे लखनऊ के कई गांवों से होकर निकलेगा एक्सप्रेसवे।

Image credits: Social Media
Hindi

5 इंट्री पॉइंट से मिलेगी एक्सप्रेसवे पर चढ़ने की सुविधा!

लखनऊ, उन्नाव और कानपुर के 5 स्थानों से एक्सप्रेसवे पर वाहनों की एंट्री की व्यवस्था की गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

बाइक, ऑटो, लोडर नहीं होंगे एक्सप्रेसवे पर!

छोटे वाहन जैसे बाइक, ऑटो और लोडर एक्सप्रेसवे पर नहीं चल सकेंगे, क्योंकि गति होगी 100 KM/Hr से ज्यादा।

Image credits: Social Media
Hindi

हाईस्पीड यात्रा का नया युग, बस कुछ कदम दूर!

यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ समय बचाएगा, बल्कि लखनऊ और कानपुर के बीच व्यापारिक रिश्तों को भी मजबूती देगा।

Image credits: Social Media

उत्तर प्रदेश वालों की जेब पर फिर पड़ेगा करंट, बिजली 30% होगी महंगी

सामने आया Jyoti Malhotra का UP कनेक्शन, खुल सकता है बड़ा राज

मेरठ से प्रयागराज अब सिर्फ कुछ घंटों में! जानिए गंगा एक्सप्रेसवे की पूरी डिटेल

लोनी से साहिबाबाद तक... गाज़ियाबाद में सफर अब लगेगा सपना जैसा