Hindi

यूपी में बिजली हो सकती है 30% तक महंगी!

Hindi

बिजली कंपनियों को 25 हजार करोड़ का घाटा!

यूपी की बिजली कंपनियों को अब 9 हजार नहीं बल्कि पूरे 25 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जिससे संकट और गहरा हो गया है।

Image credits: Meta AI
Hindi

15% नहीं, अब 30% तक बढ़ सकती है बिजली दरें!

पहले 15% तक बढ़ोतरी का अनुमान था, लेकिन अब पावर कॉर्पोरेशन 25 से 30% तक बिजली दरें बढ़ाने की तैयारी में है।

Image credits: Meta AI
Hindi

पावर कॉर्पोरेशन ने फिर से दाखिल किया नया एआरआर

बिजली कंपनियों ने घाटा बढ़ने पर पुनः संशोधित एआरआर आयोग में दाखिल किया है, जिससे दरों की समीक्षा फिर से शुरू हो सकती है।

Image credits: Meta AI
Hindi

9,206 करोड़ से बढ़ाकर 25 हजार करोड़ किया गया घाटा!

पहले दाखिल एआरआर में 9,206 करोड़ घाटा था, लेकिन संशोधित प्रस्ताव में अब यह आंकड़ा 25 हजार करोड़ तक पहुंच गया है।

Image credits: Meta AI
Hindi

दरें बढ़ेंगी, क्योंकि नहीं हो पा रही पूरी वसूली

बिजली कंपनियों का तर्क है कि 100% बिल वसूली संभव नहीं, ऐसे में दरें बढ़ाकर घाटे की भरपाई की जानी चाहिए।

Image credits: Meta AI
Hindi

80% से भी कम हो रही है बिजली बिल की वसूली

जानकारी के अनुसार सिर्फ 80% या उससे कम उपभोक्ताओं से ही बिजली बिल की वसूली हो पा रही है, शेष धनराशि बकाया है।

Image credits: Meta AI
Hindi

बिजली दरों का नया गणित: राजस्व गैप या रियल वसूली?

आयोग अब राजस्व गैप की बजाय बिजली कंपनियों की वास्तविक वसूली के आधार पर बिजली दरों का निर्धारण कर सकता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

6 साल से नहीं बढ़ीं बिजली दरें, अब होगा बड़ा बदलाव?

यूपी में 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, अब संभव है बड़ा झटका।

Image credits: Meta AI
Hindi

अगर बढ़ीं दरें, तो घर-घर बढ़ेगा बिजली का बजट!

यदि आयोग ने 30% बढ़ोतरी मानी तो आम आदमी के बिजली बिल में भारी इजाफा तय है। जेब पर पड़ेगा सीधा असर।

Image credits: Meta AI

सामने आया Jyoti Malhotra का UP कनेक्शन, खुल सकता है बड़ा राज

मेरठ से प्रयागराज अब सिर्फ कुछ घंटों में! जानिए गंगा एक्सप्रेसवे की पूरी डिटेल

लोनी से साहिबाबाद तक... गाज़ियाबाद में सफर अब लगेगा सपना जैसा

जब धोखा बना रिश्ता! बरेली में दो महिलाओं ने रचाया ऐसा विवाह, जानिए वजह