Hindi

अंखियों से जादू करने वाली मोनालिसा की तो निकल पड़ी, अब महाकुंभ TO लंदन

Hindi

मोनालिसा अब बनीं एक्ट्रेस

प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा की ऐसी किस्मत बदली कि वो अब बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। जिसकी शूटिंग लंदन में होगी। यानि अब वह एक्ट्रेस बन गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

डायरेक्टर मोनालिसा के घर पहुंचे

बुधवार को डायरेक्टर सनत मिश्रा खुद एमपी के महेश्वर पहुंचे और मोनालिसा के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म मणिपुर डायरी में काम करने का ऑफर दे दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

मोनालिसा को देखते ही कर लिया फैसला

डायरेक्टर सनत मिश्रा का कहना है कि सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वायरल वीडियो देखा, जिसने मुझे बहुत आकर्षित किया। तभी ठान लिया था इसे अपनी फिल्म में लूंगा।

Image credits: Social Media
Hindi

महाकुंभ से बदली मोनोलिसा की जिंदगी

डायरेक्टर ने कहा-महाकुंभ के वीडियो ने मोनालिसा की जिंदगी बदल दी। मुझे लगा कि इस लड़की में गजब की प्रतिभा है। इसलिए उसे फिल्म में साइन कर लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

राजकुमार राव के भाई लीड रोल में...

सनत मिश्रा ने कहा आने वाली फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के भाई अमित राव लीड रोल में होंगे। जिसकी शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म की अधिकतर शूटिंग लंदन में होगी

 मोनालिसा को पहले मुंबई में तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी फिर उनके साथ शूटिंग शुरू होगी। फिल्म की अधिकतर शूटिंग लंदन में होगी। हालांकि अभी क्लियर नहीं है कि वह जाएंगी या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज कर रहे तारीफ

फिल्म में मोनालिसा का किरदार बेहद अहम बताया जा रहा है। वह एक आर्मी अफसर की बेटी का रोल विभाएंगी। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी उनके टैलेंट को पहचाना।

Image credits: Social Media

महाकुंभ की अब तक की 10 सबसे विहंगम तस्वीरें, हेलिकॉप्टर बरसा रहे फूल

महाकुंभ की भीड़ में फंस जाएं तो न हो परेशान, पल भर में मिलेगी हेल्प!

महाकुंभ में हादसे के बाद के हालात: 10 तस्वीरों में देखिए नजारा

भगदड़ के बाद भी नहीं टूटी भक्तों की आस्था! डुबकी लगाने को लंबी कतार