Hindi

महाकुंभ की भीड़ में फंस जाएं तो न हो परेशान, पल भर में मिलेगी हेल्प!

Hindi

1. महाकुंभ QR कोड

'डिजिटल महाकुंभ 2025' में आने वाले श्रद्धालु अपने स्मार्टफोन में QR Code स्कैन कर इमरजेंसी मदद, रहने की व्यवस्था, खाना, मेला प्रशासन से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

2. महाकुंभ हेल्पलाइन नंबर

महाकुंभ मेले में अपनी फैमिली के साथ जा रहे हैं तो पहले फोन 'कुंभ सहायक' नंबर 8887847135 को सेव कर लीजिए। किसी भी इमरजेंसी में ये काफी काम आ सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

3. कुंभ सहायक चैटबॉट

महाकुंभ में आने वालों के लिए 'कुंभ सहायक चैटबॉट' डिजिटल गाइड बना हुआ है। इससे अलग-अलग भाषाओं में धर्मशाला, होटल, तंबू स्थल, शौचालय, पानी पीने की जगह की जानकारी मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

4. भाषिणी मोबाइल ऐप

महाकुंभ में आने वाले अलग-अलग राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए भाषिणी मोबाइल ऐप काफी काम आ सकता है। इससे कोई भाषा समझने में दिक्कत नहीं होगी और अपनी बात आसानी से बता सकेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

5. अनाउंसमेंट सेंटर

महाकुंभ मेला एरिया में लाउडस्पीकर अनाउंसमेंट सेंटर बनाए गए हैं, जहां बिछड़े लोगों की जानकारी दी जाती है। यहां जाकर अपने परिजन की जानकारी दे सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

6. खोया-पाया केंद्र

महाकुंभ में कई जगह खोया-पाया केंद्र बनाए गए हैं। पूरे कुंभ क्षेत्र में 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र हैं। जहां अपने बिछड़े परिजन की जानकारी दे सकते हैं या उनकी तलाश कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

7. साइन बोर्ड

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए जगह-जगह स्पेशल डायरेक्शन और साइन बोर्ड लगाए गए हैं। अगर आप कहीं भटक गए हैं तो इनकी मदद से सही जगह पहुंच सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

8. पुलिस सहायता बूथ

महाकुंभ में अस्थायी पुलिस चौकियां और हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। जहां जाकर आप पुलिस अधिकारियों की मदद ले सकते हैं। पुलिस टीमें गश्त भी कर रही हैं, जिनकी भी मदद ले सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

9. नंबर जरूर लिखकर दें

अगर आप परिवार के साथ महाकुंभ जा रहे हैं तो सभी को मोबाइल नंबर शेयर करें, उनके मिलने की एक जगह तय करें। बच्चों और बुजुर्गों को पहचान पत्र और नंबर लिखकर जरूर दें।

Image credits: Our own

महाकुंभ में हादसे के बाद के हालात: 10 तस्वीरों में देखिए नजारा

भगदड़ के बाद भी नहीं टूटी भक्तों की आस्था! डुबकी लगाने को लंबी कतार

महाकुंभ भगदड़ : संगम नहीं, इन घाटों पर लगाएं डुबकी, नहीं मिलेगी भीड़

महाकुंभ में भगदड़ का खौफनाक मंजर, रोते-बिखलते दिखें लोग, CM योगी अलर्ट