'डिजिटल महाकुंभ 2025' में आने वाले श्रद्धालु अपने स्मार्टफोन में QR Code स्कैन कर इमरजेंसी मदद, रहने की व्यवस्था, खाना, मेला प्रशासन से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं।
महाकुंभ मेले में अपनी फैमिली के साथ जा रहे हैं तो पहले फोन 'कुंभ सहायक' नंबर 8887847135 को सेव कर लीजिए। किसी भी इमरजेंसी में ये काफी काम आ सकता है।
महाकुंभ में आने वालों के लिए 'कुंभ सहायक चैटबॉट' डिजिटल गाइड बना हुआ है। इससे अलग-अलग भाषाओं में धर्मशाला, होटल, तंबू स्थल, शौचालय, पानी पीने की जगह की जानकारी मिल जाएगी।
महाकुंभ में आने वाले अलग-अलग राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए भाषिणी मोबाइल ऐप काफी काम आ सकता है। इससे कोई भाषा समझने में दिक्कत नहीं होगी और अपनी बात आसानी से बता सकेंगे।
महाकुंभ मेला एरिया में लाउडस्पीकर अनाउंसमेंट सेंटर बनाए गए हैं, जहां बिछड़े लोगों की जानकारी दी जाती है। यहां जाकर अपने परिजन की जानकारी दे सकते हैं।
महाकुंभ में कई जगह खोया-पाया केंद्र बनाए गए हैं। पूरे कुंभ क्षेत्र में 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र हैं। जहां अपने बिछड़े परिजन की जानकारी दे सकते हैं या उनकी तलाश कर सकते हैं।
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए जगह-जगह स्पेशल डायरेक्शन और साइन बोर्ड लगाए गए हैं। अगर आप कहीं भटक गए हैं तो इनकी मदद से सही जगह पहुंच सकते हैं।
महाकुंभ में अस्थायी पुलिस चौकियां और हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। जहां जाकर आप पुलिस अधिकारियों की मदद ले सकते हैं। पुलिस टीमें गश्त भी कर रही हैं, जिनकी भी मदद ले सकते हैं।
अगर आप परिवार के साथ महाकुंभ जा रहे हैं तो सभी को मोबाइल नंबर शेयर करें, उनके मिलने की एक जगह तय करें। बच्चों और बुजुर्गों को पहचान पत्र और नंबर लिखकर जरूर दें।