Hindi

समुद्र मंथन के वक्त हुआ था युद्ध

मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान देवाताओं और राक्षस में युद्द हो गया था। राक्षसों ने अमृत का कलश अपने पास रख लिया।

Hindi

देवताओं ने चली थी ये चाल

कलश वापस लेने के लिए देवताओं ने इंद्र के बेटे को पक्षी के रूप में कलश लाने को भेजा। धोखे से उसने कलश चुरा लिया और स्वर्ग में छिप गया।

Image credits: social media
Hindi

कलश से छलकीं बूंदें 

एक कथा के मुताबिक देवताओं ने राक्षसों से अमृत तो चुरा लिया लेकिन स्वर्ग ले जाते वक्त रास्ते में चार बूंदें छलक गई। 

Image credits: social media
Hindi

इन जगहों पर गिरी थी अमृत की बूंदें

ये चार बूंदें पृथ्वी पर हरिद्वार, नासिक, प्रयागराज और उज्जैन में गिरी थी। और तभी से ये स्थान पवित्र हो गए।

Image credits: social media
Hindi

इसके अनुसार मनाया जाता है कुंभ

अमृत कलश चुराने जयंत के साथ सूर्य,चंद्र, शनि और बृहस्पति और शनि गए थे। इन ग्रहों का स्थिती के मुताबिक ही तय होता है कि कुंभ कहा मनाया जाएगा।

Image credits: social media

मालामाल हो जाएंगे UP के किसान! उगाएं ड्रैगनफ्रूट, सरकार देगी फ्री पौधा

मटर के मौसम में नहीं खाया यूपी का फेमस निमोना! तो फिर क्या खाया?

कुंभ के बाद कहां चली जाती हैं महिला नागा साधु, कोई नहीं जानता वो रहस्य

महाकुंभ 2025 : संगम का Night View देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा!