Hindi

मटर के मौसम में नहीं खाया यूपी का फेमस निमोना! तो क्या खाया ?

Hindi

उत्तरप्रदेश की खास डिश

सर्दियों में हरी मटर का सीजन शुरू होते ही, मटर से बनती हैं ढेर सारी स्वादिष्ट डिशेज। इन सभी में सबसे खास है "मटर का निमोना"। ये उत्तरप्रदेश की खास डिश है।

Image credits: Instagram@mymasalabox
Hindi

स्वाद और सेहत के लिए बेस्ट

यह स्वादिष्ट डिश सर्दियों में खाने के लिए परफेक्ट है। ताजगी से भरपूर मटर, आलू, और मसालों का संयोजन इसे बना देता है बेहद स्वादिष्ट। यह सब्जी स्वाद और सेहत के लिहाज से भी बेहतरीन है।

Image credits: Instagram@sudhsakahari2021
Hindi

नोट कीजिए इंग्रेडिएंट्स

डेढ़ कप ताजा मटर, 1 आलू (कटा हुआ) ,1 टमाटर, आधा इंच अदरक, 4-5 कली लहसुन, आधा चम्मच गरम मसाला और अन्य मसाले: हल्दी, हरी मिर्च, जीरा, तेजपत्ता, हींग, हरा धनिया और नमक

Image credits: Instagram@cheftarunabirla
Hindi

निमोना बनाने का स्टेप 1

सबसे पहले, मटर को छील लें। आलू को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें। टमाटर, प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को काट लें। फिर, हरा धनिया काट लें और प्याज, अदरक, लहसुन को पीस लें।

Image credits: Instagram@thefood_craving
Hindi

निमोना बनाने का स्टेप 2

एक कड़ाही में तेल गर्म करें। उसमें जीरा, हींग, और तेजपत्ता डालें। फिर प्याज-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें। इसके बाद, टमाटर का पेस्ट डालकर मसाले को अच्छी तरह से भून लें।

Image credits: Instagram@maayeka
Hindi

निमोना बनाने का स्टेप 3

जब मसाला भुन जाए, तब इसमें दरदरी पिसी हुई मटर डालें। अब आलू के टुकड़े डालकर थोड़ा भूनें। इसके बाद सभी मसाले डालें, फिर पानी और नमक डालकर मिक्स करें।

Image credits: Instagram@savorytales
Hindi

निमोना बनाने का स्टेप 4

इस मिश्रण को ढ़ककर पकने दें। जब आलू नरम हो जाए और मटर पूरी तरह पक जाए, तो समझें आपका निमोना तैयार है। फिर, हरा धनिया डालकर मिक्स करें।

Image credits: Instagram@rekhakakkar
Hindi

गर्मा गर्म सर्व करें निमोना

अब आपका स्वादिष्ट मटर का निमोना तैयार है। इसे रोटी, पराठे, या चावल के साथ सर्व करें। खासतौर पर गर्मागरम रोटियों के साथ यह बेहद स्वादिष्ट लगता है।

Image credits: Instagram@the.little.apron

कुंभ के बाद कहां चली जाती हैं महिला नागा साधु, कोई नहीं जानता वो रहस्य

महाकुंभ 2025 : संगम का Night View देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा!

इकलौती महिला नागा साधु जिन्होंने कभी नहीं पहने कपड़े, निभाया हर नियम

महाकुंभ 2025 : स्नान के समय भूल कर भी न करें ये काम! नहीं तो...