Hindi

महाकुंभ 2025 : स्नान के समय भूल कर भी न करें ये काम!

Hindi

धर्म और आस्था का सबसे बड़ा मेला है महाकुंभ

महाकुंभ धर्म और आस्था का सबसे बड़ा मेला है। हर 12 साल में देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर आयोजित होता है। इस मेले में स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं. 

Image credits: Getty
Hindi

जानिए क्या है कुंभ स्नान के खास नियम?

नियमों का पालन करने से विशेष पुण्य मिलता है। स्नान के दौरान कम से कम 5 डुबकी लगाना जरूरी है। साथ ही स्नान करते वक्त 'गंगे च यमुने चैव...' मंत्र का जाप करें।

Image credits: Our own
Hindi

जानिए शाही स्नान की तिथियां

13 जनवरी 2024 - पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी 2025 - मकर संक्रांति, 29 जनवरी 2025 - मौनी अमावस्या, 3 फरवरी 2025 - वसंत पंचमी, 12 फरवरी 2025 - माघ पूर्णिमा, 26 फरवरी 2025 - महाशिवरात्रि

Image credits: Social Media
Hindi

क्या लेकर जाएं और क्या नहीं?

महाकुंभ में जाने से पहले जरूरी सामान जैसे पानी की बोतल, हल्का खाना और कागजात साथ लेकर जाएं। अपने सामान को सीमित रखें और अजनबी लोगों से सावधान रहें।

Image credits: Social Media
Hindi

महाकुंभ में क्या न करें?

महाकुंभ में स्नान करते समय साबुन, डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें और कपड़े न धोएं। पूजा सामग्री नदी में न डालें, प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल न करें और खुले में शौच न करें।

Image credits: Social Media

किसान की चमत्कारी खेती! मिर्ची उगाकर छप्पड़फाड़ मुनाफा, जानिए कैसे?

गलती से भी इस दिन न काटें दाढ़ी-बाल! प्रेमानंद महाराज ने बताया सही दिन

महाकुंभ में कहां करें स्टे? कौन सा होटल-रिसॉर्ट परफेक्ट, देखें PHOTOS

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बनी भव्य डोम सिटी, देखें INSIDE PHOTOS