महाकुंभ 2025 : स्नान के समय भूल कर भी न करें ये काम!
Uttar Pradesh Jan 05 2025
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:Social Media
Hindi
धर्म और आस्था का सबसे बड़ा मेला है महाकुंभ
महाकुंभ धर्म और आस्था का सबसे बड़ा मेला है। हर 12 साल में देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर आयोजित होता है। इस मेले में स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं.
Image credits: Getty
Hindi
जानिए क्या है कुंभ स्नान के खास नियम?
नियमों का पालन करने से विशेष पुण्य मिलता है। स्नान के दौरान कम से कम 5 डुबकी लगाना जरूरी है। साथ ही स्नान करते वक्त 'गंगे च यमुने चैव...' मंत्र का जाप करें।
Image credits: Our own
Hindi
जानिए शाही स्नान की तिथियां
13 जनवरी 2024 - पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी 2025 - मकर संक्रांति, 29 जनवरी 2025 - मौनी अमावस्या, 3 फरवरी 2025 - वसंत पंचमी, 12 फरवरी 2025 - माघ पूर्णिमा, 26 फरवरी 2025 - महाशिवरात्रि
Image credits: Social Media
Hindi
क्या लेकर जाएं और क्या नहीं?
महाकुंभ में जाने से पहले जरूरी सामान जैसे पानी की बोतल, हल्का खाना और कागजात साथ लेकर जाएं। अपने सामान को सीमित रखें और अजनबी लोगों से सावधान रहें।
Image credits: Social Media
Hindi
महाकुंभ में क्या न करें?
महाकुंभ में स्नान करते समय साबुन, डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें और कपड़े न धोएं। पूजा सामग्री नदी में न डालें, प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल न करें और खुले में शौच न करें।