Hindi

किसान की चमत्कारी खेती! मिर्ची उगाकर छप्पड़फाड़ मुनाफा, जानिए कैसे?

Hindi

रामपुर का किसान मोनू मौर्य, हरी मिर्च के व्यापार में माहिर

रामपुर के स्वार क्षेत्र के किसान मोनू मौर्य पिछले 15 सालों से हरी मिर्च की खेती कर रहे हैं। इस बार 10 एकड़ में मिर्च की खेती की है और अब अपनी मेहनत से शानदार मुनाफा कमा रहे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

कम लागत, ज्यादा मुनाफा - हरी मिर्च की खेती

मोनू मौर्य का कहना है कि हरी मिर्च की खेती कम लागत में की जाती है और इसको उगाने में अधिक मुनाफा होता है। किसान इसे एक लाभकारी व्यवसाय मानते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

हर एकड़ से 2-3 लाख का मुनाफा

मोनू मौर्य बताते हैं कि पहली कटाई (फर्स्ट हार्वेस्टिंग) के बाद एक एकड़ से 2 से 3 लाख रुपए तक का मुनाफा होता है। यह किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर बन चुका है।

Image credits: Social media
Hindi

बाजार में मिर्च की अच्छी मांग

स्वार क्षेत्र से हरी मिर्च का निर्यात महाराष्ट्र, सूरत, मुंबई, दिल्ली जैसी जगहों पर होता है। इस कारण यहां के किसान हर साल अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

फसल की देखभाल आसान और मुनाफा भी ज़्यादा

हरी मिर्च की खेती में कम समय में अधिक मुनाफा होता है। इसकी देखभाल भी सरल है, और यह किसानों के लिए एक बेहतरीन रोजगार विकल्प बन चुकी है।

Image credits: Social media
Hindi

आसपास के क्षेत्रों में भी हरी मिर्च की खेती बढ़ी

स्वार क्षेत्र में बढ़ती हुई मिर्च की खेती का असर अब आसपास के क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। किसानों का मानना है कि इसे सही तरीके से उगाया जाए तो यह खेती भविष्य में और अच्छा होगा। 

Image credits: Social media
Hindi

नई पीढ़ी के लिए रोजगार का बेहतरीन अवसर

हरी मिर्च की खेती से न सिर्फ पुराने किसान, बल्कि नए और युवा किसान भी रोजगार पा रहे हैं। यह खेती अब युवाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन चुकी है।

Image credits: Social media

गलती से भी इस दिन न काटें दाढ़ी-बाल! प्रेमानंद महाराज ने बताया सही दिन

महाकुंभ में कहां करें स्टे? कौन सा होटल-रिसॉर्ट परफेक्ट, देखें PHOTOS

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बनी भव्य डोम सिटी, देखें INSIDE PHOTOS

महाकुंभ पहुंचे 36 इंच के बाबा, मुंह छिपाकर निकलते,रहस्य कोई नहीं जानता