लोग अक्सर रविवार के दिन ही बाल कटवाने या दाढ़ी बनाने हैं, क्योंकि यह उनका छुट्टी का दिन होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करके आप अपने लिए परेशानियों को न्यौता दे रहे हैं?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, बाल, दाढ़ी और नाखून काटने के लिए सप्ताह के कुछ दिन ही शुभ माने गए हैं। इस पर उन्होंने अपने प्रवचनों में बताया है कि इन कामों को किस दिन करना चाहिए।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, "मंगलवार और शनिवार के दिन छौर कर्म, यानी बाल और दाढ़ी कटवाना बिल्कुल नहीं चाहिए। इन दिनों में यह काम करने से अकाल मृत्यु का योग बनता है।
प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि सोमवार के दिन शिव उपासक या जो लोग अपने बच्चों की उन्नति चाहते हैं, उन्हें इस दिन छौर कर्म नहीं करना चाहिए। इससे नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, "बुधवार और शुक्रवार के दिन बाल और दाढ़ी कटवाना चाहिए। ये दो दिन हैं जब छौर कर्म करने से लाभ, यश और उन्नति होती है।"
रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है। प्रेमानंद महाराज के अनुसार, इस दिन बाल कटवाने से धन, यश और बुद्धि की हानि हो सकती है।
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि गुरुवार, जो कि गुरु का दिन है, उस दिन भी बाल और दाढ़ी कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है।