गलती से भी इस दिन न काटें दाढ़ी-बाल! प्रेमानंद महाराज ने बताया सही दिन!
Uttar Pradesh Jan 05 2025
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:Social Media
Hindi
क्या आप रविवार को बाल कटवाते हैं?
लोग अक्सर रविवार के दिन ही बाल कटवाने या दाढ़ी बनाने हैं, क्योंकि यह उनका छुट्टी का दिन होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करके आप अपने लिए परेशानियों को न्यौता दे रहे हैं?
Image credits: Social Media
Hindi
क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, बाल, दाढ़ी और नाखून काटने के लिए सप्ताह के कुछ दिन ही शुभ माने गए हैं। इस पर उन्होंने अपने प्रवचनों में बताया है कि इन कामों को किस दिन करना चाहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
मंगलवार और शनिवार को न करें छौर कर्म
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, "मंगलवार और शनिवार के दिन छौर कर्म, यानी बाल और दाढ़ी कटवाना बिल्कुल नहीं चाहिए। इन दिनों में यह काम करने से अकाल मृत्यु का योग बनता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सोमवार को क्यों नहीं करना चाहिए?
प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि सोमवार के दिन शिव उपासक या जो लोग अपने बच्चों की उन्नति चाहते हैं, उन्हें इस दिन छौर कर्म नहीं करना चाहिए। इससे नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सबसे शुभ दिन: बुधवार और शुक्रवार
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, "बुधवार और शुक्रवार के दिन बाल और दाढ़ी कटवाना चाहिए। ये दो दिन हैं जब छौर कर्म करने से लाभ, यश और उन्नति होती है।"
Image credits: Social Media
Hindi
रविवार के दिन बाल कटवाने से क्या नुकसान होता है?
रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है। प्रेमानंद महाराज के अनुसार, इस दिन बाल कटवाने से धन, यश और बुद्धि की हानि हो सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
गुरुवार भी नहीं है शुभ दिन
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि गुरुवार, जो कि गुरु का दिन है, उस दिन भी बाल और दाढ़ी कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है।