देखिए गंगा में तैरने वाला आलीशान घर, पहली बार महाकुंभ से आईं तस्वीरें
Uttar Pradesh Jan 01 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
महाकुंभ 2025 एकदम हुआ हाईटेक
महाकुंभ 2025 को योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाईटेक बना दिया है। इस बार यमुना गंगा और अदृश्य सरस्वती के संगम की लहरों के बीच लोगों को फ्लोटिंग हाउस का अनोखा अनुभव मिलने वाला है।
Image credits: Our own
Hindi
गंगा जमुना के बीच बिताएं रात
फ्लोटिंग हाउस कम रेस्टोरेंट बिल्कुल बनकर तैयार हो चुका है, इसकी इंटीरियर डिजाइनिंग काफी आकर्षक है। इस हाउस में ठहरने वालों को गंगा जमुना के बीच प्राकृतिक खूबसूरती देखने को मिलेगी।
Image credits: Our own
Hindi
यह पहला वातानुकूलित फ्लोटिंग हाउस
यह पहला फ्लोटिंग हाउस वातानुकूलित बैठने, ठहरने की व्यवस्था और शानदार इंटीरियर डिजाइनिंग है। हालांकि अभी इसका किराया नहीं तय किया गया है लेकिन जिस तरह से इसको डिजाइन किया गया है।
Image credits: Our own
Hindi
जानिए कितना होगा यहां रुकने का किराया
यहां के अंदर रहने खाने की व्यवस्था की गई है उसको देखते हुए एक अंदाजा लगाया जा रहा है की कमोबेश 40000 से ₹50000 पर डे का किराया होगा।
Image credits: Our own
Hindi
यह दृश्य इसे और भी खास बनाते
खाने के साथ बोटिंग और नैनी ब्रिज के दृश्य इसे और भी खास बनाते हैं। महाकुंभ 2025 में प्रयागराज आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक यादगार स्थान है।
Image credits: Our own
Hindi
फ्लोटिंग हाउस का अनोखा अनुभव
महाकुंभ 2025 को योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाईटेक बना दिया है। इस बार यमुना गंगा और अदृश्य सरस्वती के संगम की लहरों के बीच लोगों को फ्लोटिंग हाउस का अनोखा अनुभव मिलने वाला है।